गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भागलपुर की ओर से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरुनानक देव जी के जन्मदिन कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बुधवार को 48 घंटे का अंखड पाठ के साथ तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव का शुभारंभ हुआ. मीडिया प्रभारी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि अखंड पाठ के अलावा सरदार जसपाल सिंह की ओर से भजन संध्या का कार्यक्रम भी किया जा रहा है.
आज शहर में निकाली जायेगी नगर संकीर्तन शोभायात्रा
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुवार को दोपहर दो बजे शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से नगर संकीर्तन प्रभातफेरी निकाली जायेगी. संकीर्तन यात्रा में सबसे आगे पंच प्यारे, इसके बाद घुड़सवार, कटिहार व जालंधर की गतका पार्टी भाई जरनैल सिंह लेकर आ रहे हैं, जो कि आकर्षण का केंद्र रहेगा. भांगड़ा व अन्य गाजे-बाजे भी रहेंगे. यात्रा में महिलाओं की अलग से संकीर्तन जत्था होगा. यात्रा गुरुद्वारा रोड से शुरू होकर पटल बाबू रोड, भगत सिंह चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, साइकिल पट्टी, स्टेशन चौक, सूजागंज बाजार होते हुए गुरुद्वारा परिसर में जाकर संपन्न होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है