24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में संभावित बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा, 145 चिह्नित राहत स्थलों की सफाई का निर्देश

भागलपुर में संभावित बाढ़ से पूर्व की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने 145 चिह्नित बाढ़ राहत शिविरों एवं 148 सामुदायिक रसोई स्थलों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया

Bihar Flood: भागलपुर में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने की. इसमें आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता ने कहा कि 145 बाढ़ राहत शिविर व 148 सामुदायिक रसोई स्थल चिह्नित हैं. जिलाधिकारी ने सभी स्थलों की साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया. सभी अंचलों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत हैं. बरसात के आंकड़ों का प्रतिदिन जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा विभाग की वेबसाइट पर डाटा अपलोड किया जा रहा है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 81 प्रकार की आवश्यक दवाएं उचित मात्रा में उपलब्ध हैं.

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि पशुओं से संबंधित 38 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं. डीएम ने खाद्य सामग्री, टेंट, पशु चारा आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया. पेयजल की व्यवस्था करने के लिए पीएचइडी को सभी खराब चापाकलों की मरम्मत शीघ्र करवाने का निर्देश दिया. डीएम ने आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता को आवश्यकतानुसार मांग पत्र मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया. आपातकालीन संचालन केंद्र जिला स्तर पर कार्यरत है, जिसकी दूरभाष संख्या- 0641-2402871 है.

ज्ञानवती टपुआ विद्यालय को बचाने का चल रहा कार्य

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया में सात जगहों पर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. भागलपुर में एक जगह पर पीरपैंती प्रखंड के टपुवा गांव और बुनियादी विद्यालय ज्ञानवती टपुआ के संरक्षण के लिए कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने तटबंध व कटाव निरोधी कार्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया. सभी गोताखोर से समन्वय स्थापित रखने का निर्देश आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता को दिया गया. निजी नाव के मालिकों से इकरारनामा भी कर लिया गया है.

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आकस्मिक फसल योजना तैयार कर ली गयी है. इस मौके पर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, डीडीसी कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह व आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

ये हो चुके हैं उपलब्ध

  • 227 प्रशिक्षित गोताखोर
  • 11,728 पॉलीथिन शीट
  • 07 सरकारी नाव
  • 127 निजी नाव
  • 10 मोटर बोट
  • 160 लाइफ जैकेट
  • 38 टेंट
  • 501 आपदा मित्र
  • 157 राहत दल
  • 18 पशु चिकित्सा केंद्र सदर में
  • 10 पशु चिकित्सा केंद्र नवगछिया में
  • 37 पशु शरणस्थली
  • 16 मोबाइल मेडिकल टीम
  • 16 मानव राहत शिविर
  • 45 सदस्यों की टीम एसडीआरएफ में

Also Read: पटना की सड़कों पर सर्वेक्षण अमीनों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें