13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news प्रधानाध्यापक से मारपीट शिक्षक से स्पष्टीकरण, वेतन रोका

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिलहन में हाजरी बनाने को लेकर दो सहायक शिक्षकों के प्रधानाध्यापक नरेंद्र दास से मारपीट मामले में विभागीय कार्यवाही होना शुरू हो गयी है

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिलहन में हाजरी बनाने को लेकर दो सहायक शिक्षकों के प्रधानाध्यापक नरेंद्र दास से मारपीट मामले में विभागीय कार्यवाही होना शुरू हो गयी है. बीआरसी सूत्रों के अनुसार विद्यालय के दोनों सहायक शिक्षक उदय चौरसिया और प्रभु यादव के खिलाफ स्पष्टीकरण के साथ-साथ वेतन बंद करने का निर्देश है. डीपीओ भागलपुर को अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है मामला बीते गुरुवार की थी, जिसमे हाजरी बनाने के मामले में दो सहायक शिक्षक ने प्रधानाध्यापक से मारपीट की. प्रधानाध्यापक जख़्मी हो गये थे. इस खबर को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई हो रही है. शिक्षा समिति दुर्भावना से ग्रसित होकर मामले को रफा दफा कर उल्टे प्रधानाध्यापक पर विद्यालय में शांति भंग करने का आरोप लगा विद्यालय से हटाने की बात कह रही है.

पिछले कई दिनों से विद्यालय में हाजरी बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. विद्यालय के शिक्षक उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित थे. विद्यालय के वैसे शिक्षक पिछले दिनों की हाजरी को उपस्थिति पंजी में बनाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अनुपस्थित शिक्षको का मंसा प्रधानाध्यापक कामयाब नहीं होने दे रहे थे. इसी बात को लेकर प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक प्रधानाध्यापक से उलझ गये. जाति सूचक बात पर मामला पहुंचे गया. प्रधानाध्यापक कक्ष में ही दोनों शिक्षकों ने मिल कर प्रधानाध्यापक को कक्षबंद कर लात घुसा से मारपीट कर जख्मी कर दिया.. प्रधानाध्यापक की आंख के नीचे गंभीर चोट लगी है. इलाज भागलपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है.

कहते हैं अधिकारी

सन्हौला बीइओ अजयेश्वर पांडे ने बताया कि डीपीओ और डीइओ के निर्देश पर शिक्षक का वेतन बंद और स्पष्टीकरण मांगा गया है. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जो भी आगे की कार्यवाही होगी की जायेगी.

प्राकृतिक छेड़छाड़ से जलवायु हो रही प्रभावित : डॉ पुष्कर कुमार

गोपालपुर विस क्षेत्र के रंगराचौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के आदर्श मवि, तिनटंगा दियारा में संस्कृताचार्य डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी के निर्देशन, विशिष्ट शिक्षक डॉ पुष्कर कुमार के मार्गदर्शन,प्रभारी प्रधानाध्यापक नितेश कुमार की अध्यक्षता, वरीय शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा, राजेश कुमार व प्रवीण जायसवाल के प्रबंधन, अध्यापिका अन्नु कुमारी व चंदा कुमारी के सह प्रबंधन में सुरक्षित शनिवार मनाया गया. बच्चों ने माॅकड्रिल से खेल-खेल में जीवंत गतिविधियों व नाटकीय अंदाज में भूमि,जल, वन के संरक्षण के उपाय रोचक तरीके से सीखे. संस्कृताचार्य डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी ने कहा कि भूमि,जल, वन का दोहन अगली पीढ़ी के लिए घातक है. विशिष्ट शिक्षक डॉ पुष्कर कुमार ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के छेड़छाड़ से जलवायु प्रभावित हो रही है, जिससे अतिवृष्टि, अनावृष्टि, बाढ़, सुखाड़, भूकंप आदि आपदाएं आती हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लवली, संध्या, दिव्या, सुहानी, ऋतिका, स्मृति, भीम, कुंदन, आदित्य, आनंद, शुभम, हनी, डेजी, बेबी, नंदिनी, कोमल, पूजा, प्रियांशी की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें