आंवला नवमी पर जीण भवानी सेवा समिति की ओर से रविवार को बुधिया गली स्थित जीण माता मंदिर से 108 मीटर चुनरी के साथ माता जीण भवानी की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में युवक-युवती निशान के साथ शामिल हुए. जीण माता के जन्मोत्सव पर विविध आयोजन किये गये.
मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल धर्मशाला पहुंचकर दरबार में 201 महिलाओं व पुरुष सदस्यों चुनरी अर्पित की. शोभायात्रा के मार्ग में सामाजिक संगठनों ने सेवा दी और श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा की.
नेहा व मनमोहन डोकानियां ने ज्योत प्रज्वलित कर दोपहर सवा तीन बजे सामूहिक मंगलपाठ का शुभारंभ किया. संध्या में सांस्कृतिक आयोजन हुआ. इसमें शिखा डोकानियां, माही वर्मा, सोनी वर्मा ने एक से एक भजन प्रस्तुत किया. फिर हेमंत राजस्थानी, युवराज भारद्वाज व तान्या अग्रवाल ने मंगलपाठ किया. भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. इसी क्रम में छप्पन भोग व सवामणि का भोग लगाया गया. कार्यक्रम का समापन भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ. इस मौके पर अध्यक्ष पवन कुमार डोकानिया, महासचिव अरुण कुमार वर्मा, सचिव अमरेन्द्र वर्मा, विनोद कुमार डोकानिया, कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, संरक्षक लड्डू गोपाल डोकानियां, उपाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, मिथिलेश शर्मा, महेश वर्मा, दीपक वर्मा, अरुण कुमार डोकानियां, उप-सचिव पिंकी बागोरिया, अभिषेक डोकानियां, शिखा डोकानियां, माही वर्मा, सोनी वर्मा, महेश शर्मा, संतोष देवी वर्मा, सीमा वर्मा, मनोज, निशा शर्मा, रतन शर्मा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है