नवगछिया, कटरिया सहित अन्य स्टेशनों पर मक्का लदान से रेलवे को सौ करोड़ का मुनाफा हुआ है. रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के मार्गदर्शन व सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के नेतृत्व में सोनपुर मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) ने माल लदान में बढ़ोतरी के लिए किये गये कार्यों व प्रयासों श्रमिकों के लिए उत्तम सुविधाएं, पहुंच मार्ग, उन्नयन शेड और अन्य संबंधित बुनियादी ढांचे को विकसित के परिणाम स्वरूप सोनपुर मंडल ने मक्का लदान में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. सोनपुर मंडल ने चालू वित्त वर्ष में तक अब तक का उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि कि तुलना में मक्का लदान के क्षेत्र में 46 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. मंडल के विभिन्न रैक पॉइंट से रिकॉर्ड 200 रैक से 5 लाख 73 हजार टन से अधिक मक्का की ढुलाई की. रैक प्वाइंट सेमापुर से 48 रैक, कुरसेला से 40 रैक, नवगछिया से 19 रैक, मानसी से 41 रैक, कटरिया से 19 रैक तथा खगड़िया से 33 रैक मक्का का लदान कर देश के विभिन्न इलाकों में भेजा.
50 हजार लोगों ने उत्तरवाहिनी गंगा में लगायी डुबकी
भादो पूर्णिमा पर बटेश्वर स्थान व कहलगांव में करीब 50 हजार लोगों ने उत्तरवाहिनी गंगा में पवित्र स्नान किया तथा देवाधिदेव का जलाभिषेक किया. आदिवासियों ने पारंपरिक पूजन किया. गंगा किनारे तांत्रिकों भगतों का जमावड़ा लगा रहा. बटेश्वर के निकट आसावरी देवी स्थान में तांत्रिकों भगतों ने पारंपरिक क्रियाएं व सैकड़ों लोगों ने मन्नत मनौतियों के लिए पूजन अर्चन किया. हजारों आदिवासियों के जत्थे ने सामूहिक तौर पर पारंपरिक तरीके से गंगा पूजन किया व अपने तंबुओं में लोटा पूजा की. इस दौरान संताली भाषा में समूह गीत गाये गये. झारखंड भगैया के गुरु ताला बासुकी ने बताया कि हमलोग गंगा मैया के साथ, राम, विष्णु और शिव की पूजा अर्चना करते हैं. हमारी टीम में सभी आदिवासी समुदाय के लोग सत्संगी और शाकाहारी हैं. संकल्प किये गये लोटा के पानी को घर लेकर जाते हैं. खेत-खलिहान, घर-द्वार में छिट कर शुद्धीकरण करते हैं. भादो पूर्णिमा पर करीब 40 हजार की भीड़ बटेश्वर स्थान में रही, तो वहीं कहलगांव के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर 10 हजार लोगों ने गंगा स्नान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है