आत्मा, भागलपुर की ओर से सोमवार को संयुक्त कृषि भवन परिसर में रबी महाभियान-2024 अंतर्गत जिलास्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी ने कहा कि रबी महाभियान 2024 का उद्देश्य रबी फसलों के समेकित प्रबंधन के लिए किसानों को जागरूक करना है. बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में किसानों के फसलों के नुकसान संबंधी मुआवजा में अच्छी प्रगति हुई, इसके लिए कृषि विभाग की टीम बधाई के पात्र हैं. कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार को रबी किसान चौपाल के दौरान अपने क्षेत्र के किसानों की उत्पादकता बढ़ाने को प्रेरित करें. इसके लिए समेकित व मिश्रित खेती को बढ़ावा दें और किसानों को फसल चक्र अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा.
दलहन की खेती दिया जा रहा है बढ़ावा, ताकि बढ़ेगी आय
जिला कृषि पदाधिकारी अनिल यादव ने कहा कि इस वर्ष रबी 2024 में दलहन फसलों पर विशेष जोर दिया जा रहा है. मसूर, मटर आदि का बीज वितरण प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है. जिले में गेहूं का 11 हजार क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है, जो किसानों को अनुदानित दर पर प्रदान किया जाना है. चिन्हित किसानों का क्लस्टर तैयार कर प्रत्यक्षण दिये जायेंगे. इसकी मॉनीटरिंग प्रखंड स्तर पर की जायेगी. उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है. ज्यादा लोग कृषि पर निर्भर हैं. भागलपुर जिले को इस वर्ष बाढ़ के कारण नुकसान का सामना करना पड़ा. जिससे खरीफ में बहुत ज्यादा मुनाफा नहीं हुआ. समय पर बीज उपलब्ध हो जाने से किसानों की फसल बुआई का कार्य समय पर पूरा कर उत्पादकता बढ़ाई जा सकती है. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, आत्मा योजना, बामेती पटना के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार मिश्रा, उद्यान बामेती के उप निदेशक रणजीत प्रताप पंडित, बिहार कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसएन रॉय, जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक अनिल कुमार यादव, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ ममता कुमारी, कृषि वैज्ञानिक सौरभ कुमार चौधरी, डॉ प्राची सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर उद्यान के सहायक निदेशक अभय कुमार मंडल, पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक सुजीत कुमार पाल, भूमि संरक्षण की सहायक निदेशक दीप रश्मि, कृषि अभियंत्रण की सहायक निदेशक डॉ लौलीना, रसायन विभाग के सहायक निदेशक केशव गुप्ता, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार, राजेश कुमार, नीतीश कुमार, कृषि वैज्ञानिक के साथ सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार, नवाचार किसान, आत्मा के लेखापाल एवं कार्यपालक सहायक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है