छात्र संगठन आइसा, एनएसयूआइ, बीएसयू, युवा संगठन से इंकलाबी नौजवान सभा, एआइवाइएफ, आइवाइसी के बैनर तले सोमवार को स्टेशन चौक पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में परीक्षा प्रणाली में धांधली व अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले प्रतिवाद मार्च भी निकाला. सरकार के विरोध में नारेबाजी की. उधर, विरोध प्रदर्शन को लेकर स्टेशन चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी थी.
प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं आइसा के राज्य उपाध्यक्ष विवि संयोजक प्रवीण कुशवाह, एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष आर्यन राज, बीएसयू के जिला अध्यक्ष सोनम राव, आरवाए के राज्य सह सचिव गौरी शंकर राय, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस प्रशांत बनर्जी, एआइवाईएफ के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुशासन की राज्य में अब भ्रष्टाचार व प्रशासनिक विफलताओं को छिपाने के लिए पुलिस का दमनकारी चेहरा सामने आने लगा है. प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज व जेल में डालकर उनकी आवाज दबाने की प्रयास की जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया व युवा शक्ति के खोखले नारे देकर बेरोजगार युवाओं को धोखा देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को न्याय व अधिकार दिलाने के बजाय सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. बिहार का युवा अब चुप नहीं बैठेगा.——————–
पेंशन संबंधित दस्तावेज प्राचार्य व विवि प्रेस मैनेजर आज करेंगे जमा
भागलपुर. टीएमबीयू प्रशासन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का दस्तावेज नहीं भेजे जाने के मामले में कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार ने दो प्राचार्य व विवि प्रेस मैनेजर का वेतन रोके जाने के बात कही थी. इस बाबत रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि पीबीएस कॉलेज के प्राचार्य व विवि प्रेस के मैनेजर ने फोन कर कहा कि मंगलवार को सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि एमएएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने मामले को लेकर उनसे कोई बात नहीं की है. जबकि कुलपति का सख्त हिदायत है कि 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए शिक्षक व कर्मचारी को हरहाल में जनवरी में पेंशन व सेवांत लाभ दिया जायेगा. जबकि जनवरी में सेवानिवृत्त होने वाले विवि कर्मियों को रिटायरमेंट की दिन ही पेंशन संबंधित सारा लाभ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है