बांका सांसद गिरधारी यादव ने रेल मंत्री सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों को पत्र लिख कर कई मांग की थी. सांसद के मांग पत्र पर रेलमंत्री व महा प्रबंधक ने जमालपुर हावड़ा जमालपुर के बीच चलने वाली कविगुरु एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने गुरुवार को बताया कि सांसद ने 16 मांगों को लेकर रेलमंत्री से मिल कर मांग पत्र दिया. मांग पत्र में बताया कि देवघर से बांका के 50 किलोमीटर क्षेत्र में ऑफिस समय में जिला मुख्यालय बांका व कमिश्नरी भागलपुर के लिए एक लोकल ट्रेन का परिचालन , बांका स्टेशन से हावड़ा और दिल्ली के लिए नयी अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन सुनिश्चित करने का मांग की थी. भागलपुर स्टेशन पर दो से अधिक दिन यार्ड में खड़ी रहने वाली 13423/24 भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस व 12253/54 अंग एक्सप्रेस को भागलपुर से बढ़ा कर बांका से चलाने पर विचार करने से बांका का सीधा संपर्क अजमेर और बेंगलुरु हो जायेगा. बांका के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा साथ ही रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी. धौनी स्टेशन पर 13015/13016 कविगुरु एक्सप्रेस और 18185/18186 गोड्डा टाटानगर एक्सप्रेस, कटोरिया स्टेशन पर 15626/15625 देवघर अगरतल्ला एक्सप्रेस का ठहराव, सुलतानगंज स्टेशन पर 13423/13424 भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस और 12253/54 अंग एक्सप्रेस का ठहराव देने से लोगों को काफी फायदा होगा. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि 13815/13016 कविगुरु एक्सप्रेस में दो कोच थ्री एसी और दो कोच स्लीपर का लगाने की मांग को तत्काल पूरा किया गया है.
सीओ व राजस्व अधिकारी के प्रभार में रहने से समय से नहीं हो रहा परिमार्जन कार्य
सीओ रौशन कुमार को इस्माइलपुर के सीओ का प्रभार रहने से सर्वे का कार्य करा रहे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. परिमार्जन के कार्य के लिए किये गये ऑनलाइन आवेदन को लेकर लोग हलकान हो रहे हैं. गुरुवार को मकंदपुर पंचायत के आधा दर्जन लोग गोपालपुर अंचल कार्यालय पहुंचे थे. बताया परिमार्जन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक इसका निष्पादन नहीं हुआ है. आवेदक अजीत कुमार अमर, किशोर कुमार ने बताया कि हम लोगों का जमाबंदी पूर्व में सही था. ऑनलाइन होने के बाद गलत हो गया, जिसे परिमार्जन के लिए पांच सितंबर को आनलाइन किया. एक पखवारा बीतने के बाद भी सुधार नहीं हो पाया है. हम लोग पिछले कई दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. पूर्व में ही सीओ ने बताया था कि दो अंचल के प्रभार में रहने से दोनों जगह समय देना पड़ता है. इस्माइलपुर के अंचल निरीक्षक को जगदीशपुर अंचल में प्रतिनियुक्त किया गया है. जिससे उनका भी समय इस्माईलपुर अंचल को नहीं मिल पा रहा है, जिससे काम लंबित रह जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है