13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनुष्य को जीने की कला सिखाती है रामकथा : सांसद

मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से सोमवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में मानस सद्भावना सम्मेलन का शुभारंभ हुआ.

मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से सोमवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में मानस सद्भावना सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन सांसद अजय मंडल, बिहार राज्य अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ रतन मंडल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ शंभुदयाल खेतान, मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा, डॉ आशा ओझा, अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. सांसद अजय मंडल ने कहा कि रामकथा जीने की कला सिखाती है. सभी अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन में भक्ति को ही सर्वोपरि बताया. कृष्णा मिश्रा ने कहा कि राम की कृपा हो तो विष भी अमृत बन जाता है. मंच संचालन प्रमोद मिश्रा ने किया. मानस सद्भावना के 33 वर्षों के सफर से सभी अतिथियों को अवगत कराया. पहले दिन रामेश्वर उपाध्याय, रघुनंदन ठाकुर, नीलम शास्त्री ने देर शाम तक प्रवचन किया. भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष महेश राय, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, सचिव प्रमोद मिश्रा, सुनील चटर्जी, संयोजक हरि किशोर सिंह कर्ण, रत्नाकर झा, प्रणव दास, महेश राय, सौरभ मिश्रा, महारुद्र मिश्रा, बालमुकुंद शर्मा, घनश्याम आदि उपस्थित थे.

तुलसी के पौधे का वितरण किया गया

जागृत युवा समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ईश्वरनगर, मुंदीचक, घंटाघर आदि क्षेत्रों में आमलोगों व विशिष्ट लोगों के बीच के तुलसी पाैधे का वितरण किया. जागृत युवा के संयोजक प्यारे हिन्द ने भागलपुर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल को तुलसी का पौधा भेंट किया. 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम का आमंत्रण दिया. जागृत युवा समिति के संदीप कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि 25 दिसंबर को अपने घरों में तुलसी को विशेष रूप से सजाएं और उसकी पूजा करें. आयोजन की जिम्मेदारी नीतीश यादव को सौंपी गयी. अभियान में अमित चंद्रवंशी, रौशन,बुलबुल देवी,सोनी देवी,वंदना कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें