26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप पर रंगदारी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे अपराधियों ने लहराया हथियार, पहुंची पुलिस

पेट्रोल पंप पर रंगदारी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे अपराधियों ने लहराया हथियार, पहुंची पुलिस

बबरगंज थाना क्षेत्र के भागलपुर-बौंसी राेड पर हुसैनाबाद स्थित पेट्राेल पंप पर रविवार सुबह 10 बजे कुछ अपराधियों ने रंगदारी मांगते हुए बाइक में पेट्रोल भरने को कहा. पंप के नौजल मैन द्वारा मना करने पर आपराधिक तत्वों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. काफी समझाने के बाद उक्त अपराधियों ने भराये गये पेट्रोल का पैसा दिया. पर जाते हुए वे लोग उन लोगों को देख लेने की धमकी देते हुए फरार हो गये. उक्त घटना के आधे घंटे बाद ही उक्त बाइक सवार अपराधी अपने साथ 8-10 लोगों काे लेकर पहुंच गये. कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की कोशिश की. इस पर सभी कर्मचारी एकजुट हो गये. अपराधियों ने उस वक्त पंप के पास हथियार भी लहराया. कर्मचारियों के हौसले को देख कर अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गये. उक्त घटना के कुछ देर बाद पेट्रोल पंप मालिक मो महताब आलम मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद स्थानीय पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके पहुंचने के बाद उक्त अपराधी तीसरी बार भी वहां पहुंचे थे. पर तब तक पंप पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. भीड़ देख कर फिर से अपराधी वहां से भाग गये. पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जब जांच की गयी तो उसमें किसी भी अपराधी को हथियार लहराते हुए नहीं देखा गया. कर्मचारियों ने बताया कि जिस जगह अपराधी हथियार लहरा रहे थे, वह क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे के रेंज से बाहर था. पंप मालिक माे महताब आलम ने बताया कि हमलाेगाें ने समझा-बुझा कर ही मामले काे शांत करवाया, नहीं ताे बड़ी घटना घट सकती थी. इस सूचना पर वहां पुलिस पहुंची. घटना की जानकारी पेट्रोल पंप मालिक सहित स्थानीय पुलिस द्वारा एसएसपी आनंद कुमार काे भी दी गयी. उन्हाेंने मामले में संबंधित थाना की पुलिस को निर्देशित किया है. अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. देर शाम थानाध्यक्ष से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मामले में पेट्रोल पंप मालिक की ओर से किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गयी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस अपराधी ने रंगदारी के तौर पर पेट्रोल भरवाने की मांग की थी वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया है. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें