22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU में ABVP का कुलपति हटाओ, विश्वविद्यालय बचाओ अभियान जारी

TMBU में कुलपति भगाओ विश्वविद्यालय बचाओ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान छात्रों ने कुछ कालेजों को मान्यता देने पर सवाल खड़े किए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बैनर तले तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) में कुलपति भगाओ विश्वविद्यालय बचाओ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. ABVP के नगर मंत्री गौतम साहू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल पांडेय ने बिना संसाधन व शिक्षक वाले बीएड कॉलेज को मान्यता देने पर सवाल उठाया है. साथ ही मुख्यालय से संबद्ध कुछ कॉलेजों को मान्यता देने पर भी सवाल उठाया है.

छात्र नेता ने कहा कि स्नातक में नामांकन प्रक्रिया विवि स्तर से प्रारंभ करने की मांग की है. कॉलेज स्तर पर नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को अविलंब बंद करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन किये जाने से छात्रों को आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है. छात्र नेता ने कहा कि विवि में रिजल्ट पेंडिंग करने वाले दोषियों को चिन्हित किया जाये. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाये. इस अवसर पर रोहित राज, सौरभ शर्मा, सनी चौधरी, अंकित कुमार, आनंद राज, अभिनंदन झा, आर्य कुमारी, अंकिता कुमारी, सौम्या राज आदि मौजूद थे.

TMBU में वित्त पदाधिकारी ने दिया योगदान

राजभवन के आदेश पर टीएमबीयू में नये वित्त पदाधिकारी ब्रज किशोर प्रसाद ने सोमवार को विवि में योगदान दिया. पहले दिन अपने कार्यालय में कई फाइलों पर काम किया. इसे लेकर विवि के रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार वित्त से जुड़ी फाइलों का निष्पादन किया जायेगा. प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा फाइलों का निष्पादन किया जा सके.

TMBU के 17 सेंटरों पर होगी पीजी की परीक्षा

टीएमबीयू में पीजी सत्र 2022-24 सेमेस्टर थ्री की 24 से और सत्र 2023-25 के तहत सेमेस्टर वन की परीक्षा 25 मई से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर विवि में 17 सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि पीजी संस्कृत विभाग, पीजी भूगोल विभाग, पीजी फिजिक्स विभाग, पीजी केमिस्ट्री विभाग, पीजी अंग्रेजी विभाग, पीजी बॉटनी विभाग, विवि बहु उद्देशीय प्रशाल, पीजी पर्शियन विभाग, दिनकर हॉल पीजी ओल्ड कैंपस,

पीजी हिंदी विभाग, पीजी इतिहास विभाग, पीजी दर्शनशास्त्र विभाग, पीजी मानवशास्त्र विभाग, टीएनबी कॉलेज, पीजी समाजशास्त्र विभाग, पीजी प्राचीन इतिहास विभाग को सेंटर बनाया गया है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को पत्र भेजा गया है. साथ ही परीक्षा अधिनियम के तहत कदाचार मुक्त एग्जाम कराने का निर्देश दिया गया है.

बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए 15 से भरा जायेगा फॉर्म

टीएमबीयू में संचालित बीएड सत्र 2023-25 प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि मंगलवार को जारी कर दी गयी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि फाइन के साथ 15 से 18 मई तक परीक्षा फॉर्म जमा लिये जायेंगे. इसको लेकर सभी 15 बीएड कॉलेजों को पत्र भेजा गया है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं. इसमें मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज व बीएन कॉलेज शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें