Ring Dam collapsed: भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र में रिंग बांध स्पर संख्या आठ के पास गंगा नदी के पानी के दवाब के कारण ध्वस्त हो गया है. रिंग बांध कटने से अफरा तफरी मच गई. गंगा नदी का पानी कम होने के बाद पिछले एक सप्ताह से यहां पर कटाव हो रहा था. रिंग बांध को बचाने का कार्य किया जा रहा था. कटाव निरोध कार्य उट के मुंह में में जिरा के समान हो रहा था.
बता दें कि मंगलवार की सुबह रिंग बांध पूरी तरह कट गया. घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर के जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, सीओ, बीडीओ बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता कैंप किए हुए. ज्ञातव्य हो कि गोपालपुर प्रखंड के लोगों को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए बीस वर्ष पूर्व रिंग बांध का निर्माण करवाया गया था. रिंग बांध के मरम्मती के नाम पर अब तक एक अरब से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है.
मरम्मती के नाम पर करोड़ों रुपए हुए थे खर्च
जानकारी के मुताबिक प्रत्येक वर्ष रिंग बांध के मरम्मती के नाम पर पांच से छह करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाती थी. इस वर्ष भी स्पर संख्या आठ और नौ के बीच मरम्मती के नाम पर छः करोड़ रूपये खर्च किए गए थे. कटाव निरोधी कार्य हुए अभी तीन महिना भी नहीं बीता कि रिंग बांध कट गया. संवेदक व अभिंयता के मिली भगत से सरकारी खजाने की प्रत्येक वर्ष लूट होती है.
रिंग बांध कटते हीं मची अफरातफरी
बता दें कि रिंग बांध कैंप कार्यालय के पास ही कटा है. रिंग बांध के कटते ही अफरा तफरी मच गई. नदी के निचले हिस्से में रह रहे लोग अपना समान लेकर सुरक्षित जगहों पर भाग रहे हैं. हालांकि पीड़ितों की सहायता के लिए एम्बुलेंस और 112 नंबर की पुलिस वहाँ मौजूद है. रिंग बांध कटने से बुद्धुचक के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और पलायन कर रहे हैं. बाढ़ का पानी सैदपुर, पचगछिया, लत्तरा, गोपालपुर, अभिया, डिमाहा सहित दो दर्जन गांवों को प्रभावित करेगा.
पीएम मोदी Russia-Ukraine War के बीच 23 को जाएंगे यूक्रेन