24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज की बेहतरी में एनएसएस की भूमिका सराहनीय

कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा की एनएसएस छात्रों में सृजनात्मक क्षमता का विकास करता है. समाज की बेहतरी में एनएसएस की भूमिका सराहनीय है.

टीएमबीयू में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 55वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को मनाया गया. विवि के बहुद्देशीय प्रशाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा की एनएसएस छात्रों में सृजनात्मक क्षमता का विकास करता है. समाज की बेहतरी में एनएसएस की भूमिका सराहनीय है.एनएसएस के सर्टिफिकेट से नौकरी व एडमिशन में भी प्राथमिकता मिलती है. एनएसएस भारत सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने कहा कि विवि एनएसएस इकाई ने बेहतरीन सफर तय किया है. एनएसएस की भावना व उनके कार्यों को बढ़ावा व प्रचारित प्रसारित करने में मीडिया की भी महती भूमिका है. उन्होंने इसके लिए स्थानीय मीडिया कर्मियों व उनके संपादक के प्रति आभार जताया. वीसी ने कहा कि छात्रों में राष्ट्र सेवा व समाज सेवा का अलख एनएसएस जागता है. साथ ही एनएसएस राष्ट्रीयता की भावना विकसित करती है. हाल के दिनों में एनएसएस वोलेंटियर्स की संख्या बढ़ी है. एनएसएस राष्ट्र स्तर पर एक बड़ी इकाई है. 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी है. कुलपति ने कहा कि युवा एनर्जी को राष्ट्र व समाज सेवा में लगाने के उद्देश्य से एनएसएस की स्थापना की गयी है. इस दौरान विवि के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डाॅ राहुल कुमार ने पीपीटी के माध्यम से पिछले एक वर्ष के कार्यक्रम का रिपोर्ट प्रस्तुत किया. वहीं, विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस वोलेंटेयर्स एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. ——————— पुलिस प्रशासन व एनएसएस के सहयोग से बनाया जायेगा ग्रीन कैंपस – पुलिस प्रशासन व एनएसएस वोलेंटियर के सहयोग से ग्रीन कैंपस बनाया जायेगा. साथ ही विवि के आसपास के इलाकों में सफाई अभियान भी चलाया जायेगा. कुलपति ने कहा कि एनएसएस के साथ जिला प्रशासन व पुलिस भी सहयोग करे. एनएसएस का वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन करें. हर एक साल एनएसएस दिवस पर उसका लोकार्पण करें. एनएसएस भवन बनाया जायेगा. एनएसएस के स्वयंसेवक बाढ़ पीड़ितों की सेवा करें. ——————————– थानाध्यक्ष को किया गया सम्मानित – कुलपति ने विश्वविद्यालय थाना के थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी को सम्मानित किया है. एसएचओ ने पीजी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को बाढ़ की विभीषिका के दौरान लालबाग स्थित छात्रावास से सकुशल बाहर निकलने में मदद की थी. ———————– आगामी कार्य योजना के लिए एक्शन प्लान बनाये – वित्तीय परामर्शी डाॅ दिलीप कुमार ने आगामी कार्य योजना के लिए एनएसएस का एक्शन प्लान बनाकर काम करने के लिए कहा. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा की शैक्षणिक व सामाजिक स्तर पर एनएसएस काम कर रहा है. प्रॉक्टर प्रो अर्चना कुमारी साह ने कहा की टीम वर्क के साथ एनएसएस काम कर रहा है. ————————— बेस्ट वोलेंटियर एवं बेस्ट प्रोग्राम ऑफिसर को किया गया सम्मानित – एनएसएस के तहत बेहतर कार्य करने के लिए बीएन कॉलेज से बेस्ट प्रोग्राम ऑफिसर का अवार्ड डाॅ इरशाद आलम व संबद्ध कॉलेज के बेस्ट प्रोग्राम ऑफिसर अवार्ड ताड़र कॉलेज के वरुण तांती को दिया गया. जबकि बेस्ट अंगीभूत कॉलेज अवार्ड एसएम कॉलेज व बेस्ट संबद्ध कॉलेज अवॉर्ड पुरनमल बाजोरिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को दिया गया. वहीं, बेस्ट वोलेंटियर अवार्ड से सम्मानित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह दिया गया. ——————– ये थे मौजूद – इस अवसर पर रजिस्ट्रार डाॅ विकास चंद्र, डीन प्रो भावना झा, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे, डाॅ अजीत कुमार, डाॅ हिमांशु शेखर, डाॅ पृथा बसु, डॉ श्वेता पाठक, पीआरओ डाॅ दीपक कुमार दिनकर, डीओ अनिल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व सेविका आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें