= इंटरस्तरीय हाईस्कूल बहत्तरा का मामला, छात्र ने कट्टा से किया फायर, नहीं चली गोली
प्रतिनिधि, नवगछिया
एक छात्रा से मोबाइल पर बात करने के विवाद में इंटरस्तरीय हाईस्कूल बहत्तरा शुक्रवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्कूल के छात्र दो गुट में बंट कर मारपीट करने लगे. एक पक्ष के छात्र कट्टा, तलवार लेकर पहुंच गये. बताया गया कि एक छात्रा से इंटर के छात्र मोबाइल पर बात किया करता था. उक्त छात्रा से दूसरे गुट का लड़का भी मोबाइल से बात किया करता था. इसी बात को लेकर गुरुवार को दोनों गुट में स्कूल में बहस हो गई थी. इसी दौरान पता चला कि एक लड़के को दूसरे गुट के लड़के ने मारपीट करने के लिए पकड़ लिया है. खबर मिलते ही प्रतिद्वंद्वी गुट के लड़के कट्टा, तलवार लेकर अपने 10 – 15 साथियों के साथ स्कूल पहुंच गया. दोनों गुटों में मारपीट होने लगी. कट्टा से गोली भी फायर करने की सूचना है. गोली मिसफायर हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उपद्रवी लड़के को पकड़ लिया गया. इसकी सूचना परबत्ता थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर दो छात्रों को हिरासत में ले ली. साथ ही कट्टा, एक मिस फायर गोली, तलवार भी पुलिस ने जब्त किया. मारपीट के दौरान हिरासत में लिये गये दोनों लड़कों को चोट भी आयी थी, जिसका पुलिस ने इलाज कराया.इधर, पुलिस को देख कर दूसरे गुट का लड़का मौके से फरार हो गया. इस संबंध में परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. परवत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार पासवान ने बताया कि स्कूल की छात्रा से मोबाइल पर बात करने के विवाद को लेकर स्कूल के छात्र दो गुट में बंट कर मारपीट करने लगे थे. पुलिस ने दो छात्र को हिरासत में लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है