परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से स्वीकृत आवास इकाइयों के निर्माण कार्य की जांच जिला स्तर की टीम से कराने का निर्देश दिया. बुधवार को वरीय उपसमाहर्ता मीनाक्षी ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 7, 6,5,4, 2, 19, 21 व 20 की जांच की. 15 घर का जायजा लिया. उन्होंने नप कार्यालय पहुंच कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की. नप ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर जांच करायी गयी है. स्थलीय जांच कर फाइल व भुगतान की भौतिक स्थिति की जानकारी ली गयी. स्थलीय निरीक्षण में नप के एमआइएस स्पेशलिस्ट प्रीतम कुमार, म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर राज आर्यन, डाटा एंट्री ऑपरेटर चंदन कुमार मौजूद थे. जांच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा.
पेयजलापूर्ति ठप, लोग परेशान
सुलतानगंज बाथ थानाक्षेत्र के खानपुर पंचायत के वार्ड 14 में 15 दिनों से नलजल योजना से जलापूर्ति ठप है. वार्ड सदस्या प्रतिनिधि टिप्पू कुमार ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व नलजल योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी पीएचइडी विभाग के जेई व बीडीओ को दी गयी. लगभग 150 घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि आज तक कभी भी सुचारू रूप से नल जल का पानी नसीब नहीं हुआ है. कभी मोटर खराब रहता है, तो कभी रिचार्ज नहीं रहता है. मामले में पीएचइडी के जेई विकास कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त नहीं हुई है. निरीक्षण कर पाइपलाइन दुरुस्त कर जलापूर्ति बहाल की जायेगी.मांगों के समर्थन में हड़ताल जारी रखने को लेकर बैठक
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार की शाम मधुरापुर के एक निजी विवाह भवन में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रंजन यादव की अध्यक्षता व पीडीएस दुकानदार चंद्रशेखर आजाद के संचालन में बैठक हुई. जिलाध्यक्ष ने बताया नारायणपुर प्रखंड के 53 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने हड़ताल के समर्थन में बाधित वितरण व्यवस्था को जारी रखने की सहमति दी है. सभी एक फरवरी से हड़ताल पर हैं. सूचना विभाग व गोदाम प्रबंधक को पूर्व में दी गयी है. डीलर राजकिशोर पासवान उर्फ बीडीओ पासवान ने बताया कि 30 हजार मासिक मानदेय, कमीशन वृद्धि, अनुकंपा, साप्ताहिक छुट्टी समेत अन्य आठ सूत्री मांगों को लेकर पटना में पीडीएस दुकानदार नालंदा के अंबिका यादव 20 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. समर्थन में सर्वसम्मति से मांग पूरी होने तक सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगें. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शशि प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, अशोक गुप्ता, इलियास अंसारी, गिरधारी साह, सुदील शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, घोलटन साह , गुड्डू , साहब यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है