भागलपुर रेलवे स्टेशन में कर्मियों की संख्या में कमी के कारण कई विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कर्मियों को दूर करने के लिए बहाली की कोई प्रक्रिया नहीं अपनायी जा रही है. कई विभागों में कर्मियों के सेवानिवृत्त होने के कारण उस स्थान पर नियुक्ति नहीं की गयी है जिसके कारण उस पद पर दूसरे कर्मियों को प्रभार दे दिया जाता है.
रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में कर्मियों की काफी कमी है. जिसके कारण एक कर्मी को दूसरा काम भी करना पड़ता है. बुकिंग कार्यालय में कर्मियों की संख्या 32 है और वर्तमान में कर्मियों की संख्या 19 बची हुई है. इसी कर्मी के सहारे अन्य विभागों का भी काम देखा जा रहा है. टिकट के लिए जितने काउंटर हैं उस हिसाब से कर्मी को नहीं बैठाया जा रहा है. कारण कि कर्मियों की कमी है. वहीं, टिकट चेकिंग करने वाले टीटीइ की भी कमी है. यही हाल कई और विभागों का है.
ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर स्टेशन पर उतरे 79 यात्री पकड़ाये
डीआरएम के निर्देश पर भागलपुर रेलवे स्टेशन के कमर्शियल की टीम ने मंगलवार को भागलपुर से जमालपुर और भागलपुर से कहलगांव के बीच टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही सीएमआइ राजीव रंजन व सीएमआइ रामकुमार द्वारा संयुक्त रूप से भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
चेकिंग के दौरान 79 ऐसे यात्री पकड़े गये, जो बिना टिकट यात्रा कर प्लेटफॉर्म पर उतरे थे. इनसे 33,885 रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही हिदायत दी गयी कि अब बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: भागलपुर में संभावित बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा, 145 चिह्नित राहत स्थलों की सफाई का निर्देश