22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों पर गंदगी व दलदल की स्थिति चिंताजनक, उठाये जायेंगे ठोस कदम

गंगा का अचानक जलस्तर घटने के बाद शहर के विभिन्न घाटों पर गंदगी व दलदल की स्थिति बेहद चिंताजनक बन गयी है. पर्व-त्योहार खासकर छठ महापर्व में समस्या हो सकती है.

गंगा का अचानक जलस्तर घटने के बाद शहर के विभिन्न घाटों पर गंदगी व दलदल की स्थिति बेहद चिंताजनक बन गयी है. पर्व-त्योहार खासकर छठ महापर्व में समस्या हो सकती है. ऐसे में घाटों पर व्यापक इंतजाम कराने के निर्देश नगर निगम के कर्मचारी व पदाधिकारियों को दी गयी है. महापर्व से पहले सारी व्यवस्था करा ली जायेगी और ठोस कदम उठाये जायेंगे. उक्त बातें मेयर डॉ बसुंधरालाल ने गुरुवार को शहर के विभिन्न गंगा तटों का निरीक्षण के बाद कही. इससे पहले उन्होंने चंपा पुल घाट, बूढ़ानाथ घाट, मुसहरी घाट, पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उपमहापौर के अलावा सशक्त स्थाई समिति सदस्य व निगम के पार्षद भी मौजूद थे. मेयर ने निगम के पदाधिकारियों, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर व शाखा प्रभारियों को निर्देश दिया कि कृत्रिम तालाबों में साफ-सफाई व घाटों पर व्यापक इंतजाम करायी जाये.

दीपावली, काली पूजा और छठ को लेकर निगम उठायेगा ठोस कदम

मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने कहा कि दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा के मद्देनजर नगर निगम की ओर से ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. स्थाई समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि गंगा से पानी उतरने के कारण दलदल की स्थिति है. निरीक्षण के दौरान उप महापौर डॉ सलाउद्दीन अहसन, संजय कुमार सिन्हा, निकेश कुमार, रंजीत मंडल, पार्षद पंकज गुप्ता, कुमकुम द्विवेदी, प्रीति देवी, नेजाहत अंसारी, मनीष यादव, जाबिर अंसारी,मनोज पासवान, गुलाम हैदर, पार्षद प्रतिनिधि दीपक साह, नंद गोपाल, प्रदीप डोशी, राकेट तांती, मो सैफुल्ला समेत उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर विनय यादव, विभिन्न शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल, जयप्रकाश यादव, विकास हरि आदि थे.

अलग-अलग घाटों से जुड़े सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि ने समस्याएं बतायी

निरीक्षण में अलग-अलग घाटों से जुड़े सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि अभय घोष सोनू, संतोष सिंह, मुकेश यादव, पप्पू यादव, देवाशीष बनर्जी, अशोक राय, ठाकुर मोहित सिंह ने शामिल होकर घाटों पर हो रही समस्या से अवगत कराया और समाधान को लेकर सुझाव दिये ताकि महापर्व से पहले सुविधा मुहैया करायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें