भागलपुर : नाथनगर में 17 मार्च, 2018 को हिंसा भड़काने के आरोप में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे सहित नौ के विरुद्ध दर्ज केस मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए गृह विभाग ने भागलपुर पुलिस को अभियोजन स्वीकृति दे दी है. अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद भागलपुर के एसएसपी ने केस के अनुसंधानकर्ता (आइओ) को न्यायालय में कांड संख्या 176/18 के आरोपितों के विरुद्ध जल्द चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया है.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नाथनगर थाने में 17 मार्च, 2018 को दर्ज कांड संख्या 176/18 में अर्जित शाश्वत चौबे सहित जिन नौ लोगों को हिंसा भड़काने के लिए आरोपित बनाया गया था, उनके विरुद्ध पुलिस जांच में आरोपों को सत्य पाया गया था. इसके बाद संवेदनशील मामला होने की वजह से नौ आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दायर करने के लिए गृह विभाग से अभियोजन स्वीकृति मांगी थी. कुछ दिन पूर्व ही गृह विभाग ने यह स्वीकृति दे दी है, जिसके बाद आइओ को न्यायालय में जल्द चार्जशीट दायर करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि 17 मार्च, 2018 के दिन हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या को भागलपुर में निकाले गये जुलूस के बाद नाथनगर थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी.
इसमें कई आम लोग, पुलिसकर्मी सहित दोनों पक्ष की ओर से उपद्रवी जख्मी हुए थे. मामले में पुलिस ने अपने बयान पर 17 मार्च 2018 को ही नाथनगर थाना में दो कांड दर्ज किये गये थे. तत्कालीन नाथनगर में प्रतिनियुक्त एसआइ हरि किशोर सिंह के लिखित शिकायत पर दर्ज किये गये कांड संख्या 176/18 में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे, अभय कुमार घोष, प्रमोद वर्मा, देव कुमार पांडेय, निरंजन सिंह, संजय भट्ट, सुरेंद्र पाठक, अनुप लाल साह और प्रणव साह सहित 400 से 500 अज्ञात लोगाें को हिंसा भड़काने के मामले में आरोपित बनाया गया था.