16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकन्या खाता खोलने के लिए डाकघरों में खोले जाएंगे स्पेशल काउंटर, हर महीने इतने रुपये करें जमा, मिलेंगे 64 लाख

बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है. इसमें हर साल 250 रुपए से 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. वर्तमान में सरकार योजना के तहत 7.6% ब्याज दे रही है.

भागलपुर: बेटियों के बेहतर कल के लिए डाक विभाग सुकन्या खाता खोलने पर विशेष जोर दिया है. इसको लेकर भागलपुर के प्रधान डाकघर ने सप्ताह भर के अंदर 25 से अधिक खाता खोला है. डाकपाल के अनुसार मार्च तक 500 से अधिक खाता खोलने का प्रयास चल जा रहा है. परिजनों व आसपास के प्रबुद्ध लोगों से संपर्क किया जा रहा है.

23 जनवरी से खोले जाएंगे स्पेशल काउंटर

भागलपुर के प्रधान डाकधर में 23 जनवरी से सुकन्या खाता खोलने के लिए स्पेशल काउंटर खोला जायेगा ताकि खाता खुलवाने में उन्हें किसी प्रकार को कोई समस्या नहीं हो सके. साथ ही किसी ग्राहक को अगर दिक्कत होती है तो वो उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं.

बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए की गयी है योजना की शुरुआत

बता दें कि बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है. इसमें हर साल 250 रुपए से 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. वर्तमान में सरकार योजना के तहत 7.6% ब्याज दे रही है. जो किसी भी बैंक की FD या RD स्कीम से अधिक है. अगर आप हर महीना 500 रुपये भी जमा करते हैं, तो 21 साल बाद आपकी बेटी को 2 लाख 54 हजार 606 रुपए मिलेंगे.

12,500 रुपये प्रतिमाह जमा करने पर मिलेंगे 64 लाख

योजना के मुताबिक अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना खाते में प्रतिमाह 12500 हजार रुपये जमा करते हैं, तो 21 साल बाद आपकी बेटी को कुल 63 लाख 65 हजार 155  रुपये वापस मिलेंगे.

  •  हर महीने 12500 रुपए जमा करने पर, साल भर में होंगे-150,000 रुपये

  • 15 साल में, आपकी तरफ से उस खाते में कुल पैसा जमा होगा-2250,000 रुपये

  • 21 साल तक जमा रहने पर,  इस जमा पर कुल ब्याज बनेगी-4115155 रुपये

  • 21 साल बाद आपकी बेटी को 6365155 रुपये वापस मिलेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें