= खुशनुमा माहौल में माहौल में हुई स्थायी समिति की बैठक
= नवनियुक्त नगर आयुक्त डॉ प्रीति का सभी प्रस्तावों पर मिला रिस्पांस, मेयर डॉ बसुंधरालाल व सदस्यों ने भी परस्पर बातचीत के आधार पर लिया निर्णयवरीय संवाददाता, भागलपुर
नगर निगम में कंप्यूटर ऑपरेटरों की बहाली पर स्थायी समिति के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि अवधि विस्तार बिना स्थायी समिति की सहमति के कर लिया गया. मानदेय में भी विसंगतियां पायी गयी हैं. दायित्य एक है, जबकि सभी का मानदेय अलग-अलग है. अवैध रूप से कार्य करने और वेतन पाने का आरोप लगाया. ऐसे में मेयर डॉ बसुंधरालाल एवं नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों के मानदेय पर रोक लगाने का आदेश पारित किया. साथ ही कहा कि सेवा संपुष्टि होगी, तभी उनका मानदेय रिलीज होगा. लंबे अंतराल बाद बुधवार को मेयर कक्ष में स्थायी समिति की बैठक खुशनुमा माहौल में हुई. अधिकतर प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया. बैठक में नवनियुक्त नगर आयुक्त डॉ प्रीति का सभी प्रस्ताव पर रिस्पांस रहा. बैठक की अध्यक्षता डॉ बसुंधरालाल ने की. मेयर डॉ बसुंधरालाल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर, संजय सिन्हा, रंजीत मंडल, निकेश कुमार, अरशदी बेगम, दीपिका कुमारी का भी तेवर नरम रहा.
नगर निगम के कर्मचारी जनप्रतिनिधि का करें सम्मान, रखें ख्याल : नगर आयुक्त
स्थायी समिति सदस्यों ने अपने प्रस्ताव में नगर निगम के सभी शाखा में कुर्सी की कमी से अवगत कराया और कहा कि उन्हें खुद शाखा में खड़ा रहना पड़ता है. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि कुर्सी की कमी नहीं है. भीड़ से दिक्कत हुई होगी. ऐसे में नगर आयुक्त ने नगर निगम के शाखा प्रभारी व कर्मचारी को निर्देश दिया कि नगर निगम से जुड़े जनप्रतिनिधि व अन्य सम्मानित लोगों के सम्मान का ख्याल रखें. कुर्सी की कमी हो, तो पूरा करें.जब संडे को बिजली, पानी की जरूरत होती है पूरी, तो सफाई की क्यों नहीं : नगर आयुक्त
स्थायी समिति की बैठक में जब रविवार को खासकर बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कराने की मांग उठायी गयी, तो नगर आयुक्त ने आश्चर्य व्यक्त किया कि सफाई कार्य को बंद क्यों रखा जाती है. जब बिजली व पानी की जरूरत पूरी होती है, तो सफाई की क्यों नहीं. इस दौरान वार्ड 27 के पार्षद निकेश कुमार ने कहा कि हरेक रविवार को कुप्पाघाट आश्रम हजारों श्रद्धालु आते हैं और यहां से गंदगी रहने से अच्छा संदेश लेकर बाहर नहीं जाते हैं. नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि को निर्देशित किया कि रविवार को सफाई व्यवस्था बहाल किया जाये.पहले वैकल्पिक व्यवस्था बनेगी, तब हटायी जायेगी सफाई एजेंसी
इस दौरान जब मेयर डॉ बसुंधरालाल व अन्य स्थायी समिति सदस्यों ने सफाई एजेंसी के क्रियाकलापों पर सवाल उठाया और कहा कि फिर भी एजेंसी को रखा गया है. साथ ही बताया कि कई बार प्रस्ताव पारित कर एजेंसी को हटाया गया. फिर भी एजेंसी से काम लिया जा रहा है. नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने कहा कि अचानक हटाने से व्यवस्था बिगड़ जायेगी. वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर उसे हटा दिया जायेगा.शहर के बाहर चंपानाला समीप बनेगा कर्णद्वार
स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर की मांग पर शहर के बाहर चंपानगर- दोगच्छी समीप कर्णद्वार बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि भागलपुर की ऐतिहासिक पहचान से अवगत कराने के लिए इसे बनाने की जरूरत है. इस दौरान चर्चा हुई कि किस मद से इसे बनाये जाये. तो सौंदर्यीकरण कराने के मद से निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया.इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा और किया गया पास
जाति, आय, आवासीय, अंचल का जमीन रसीद कटाने व अन्य विभागीय कार्य के लिए नगर निगम परिसर में आरटीपीएस सेंटर शुरू करने की मांग उठायी. डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि एक सिंगल विंडो बने, ताकि बुजुर्गों को जगदीशपुर अंचल कार्यालय जाने में दिक्कत नहीं हो. इस पर नगर निगम शाखा प्रभारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी में काउंटर तैयार किया गया है, लेकिन किसी कर्मचारी को नियुक्त नहीं किया गया. इस पर नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने कहा कि जिलाधिकारी से बातचीत कर समाधान कराया जायेगा.इन प्रस्तावों पर चर्चा
-आंतरिक संसाधन से पांच लाख तक का हो निर्माण- हाल में बिछायी गयी पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू कराने की मांग-पूर्व की भांति स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस में माननीयों मेयर, डिप्टी मेयर, स्थायी समिति सदस्य व अन्य स्थानीय पार्षदों द्वारा झंडोत्तोलन
-नगर निगम की दुकानों का फिर से किराया निर्धारण किया जायेगा, इसका हुआ अनुमोदन-स्टेशन चौक से टीएनबी कॉलेज तक सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण-बूढ़ानाथ रोड में नाला व सड़क का निर्माण
-मायागंज अस्पताल समीप महादलित बस्ती के जर्जर भवन का हो समाधान-कुप्पाघाट नाला को आश्रम से अलग करके हो निर्माण-बैठक की वीडियोग्राफी की दो कॉपी तैयार हो-स्थायी समिति से बहाल दैनिक कर्मी से ही लिया जाये काम, अन्य को हटाया जाये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है