तीन नवंबर को हुई घटना के बाद महिला थाना पहुंचे परिजनों ने एक के विरुद्ध दर्ज कराया केस सबौर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर महिला थाना पहुंचे परिजनों ने आवेदन देकर गांव के ही कारू राम नामक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है. महिला थाना प्रभारी एसआइ किरण सोनी ने बताया कि मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है. बच्ची की मेडिकल जांच करायी गयी है. रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. महिला थाना पहुंचे बच्ची के माता-पिता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले कारू राम पिछले कई दिनों से उनकी बच्ची के साथ संदिग्ध हरकत कर रहा था. बच्ची को खेलाने की बात सोचकर सभी इस बात को नजरअंदाज करते थे, लेकिन तीन नवंबर को जब वे काम में व्यस्त थे, तभी कारू बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाकर घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बच्ची रोते हुए घर आयी और मामले की जानकारी दी. इस दौरान उसे असहनीय दर्द हो रहा था. जिसके बाद परिजन बच्ची को इलाज के लिए लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे. इलाज कराने के बाद मामले की शिकायत लेकर महिला थाना पहुंचे थे. जहां उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को पूरी घटना बतायी. मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी आपसी विवाद होने के बिंदु के बारे में भी पूछताछ की. पर किसी तरह का विवाद नहीं होने की बात की जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष ने मामले में सबौर थानाध्यक्ष से भी संपर्क कर विस्तृत जांच कराने की बात कही. संगीन घटना होने की वजह से मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी दी गयी है. अन्य बिंदुओं पर भी जांच करने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है