जगदीशपुर पंचायत पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद अब स्थानीय ग्रामीणों ने चिह्लित जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने डीएम, बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर चिह्नित जमीन के बदले कहीं और निर्माण करने की मांग की है. ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि उक्त जमीन गांव के लोगों के द्वारा थोड़ा-थोड़ा करके काॅलेज निर्माण के लिए दान दिया था. उक्त जमीन पर काॅलेज का ही निर्माण कराया जाय. ग्रामीणों ने कहा है कि पंचायत सरकार भवन को कही और बनाने तथा उक्त जमीन पर काॅलेज निर्माण कराने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगायी जायेगी. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि उक्त जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए अंचल कार्यालय से एनओसी प्राप्त है. निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है. पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किये जाने की स्थिति में कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
कृषि निदेशालय ने डीएओ से मांगा जवाब
पीरपैंती श्रीमतपुर गोपालीचक पंचायत के किसान राहुल कुमार मिश्रा व अन्य ने कृषि इनपुट अनुदान योजना 24-25 के अंतर्गत किये गये आवेदनों कोकॄषि समन्यवक द्वारा गलत तरीके से अग्रसारित करने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी. प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. किसान के आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई शुरू कर संयुक्त कृषि निदेशक (सांख्यिकी)सुशील कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी से भेजे गये आवेदन की प्रति देते हुए की गयी जांच व कार्रवाई के बारे में शीघ्र जवाब मांगा है, ताकि आवेदक को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके. जिला कृषि पदाधिकारी ने उस पंचायत के कृषि समन्यवक फूलचंद कुमार को किसान के आरोप की सच्चाई व अन्य जानकारियां उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.कस्तूरबा गांधी विद्यालय से गायब छात्रा मिल गयी
पीरपैंती सीमानपुर में संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालय से तीन दिन पूर्व बिना कोई सूचना के गायब हो गयी वर्ग आठ की छात्रा पुलिस को मिल गयी. महिला पुलिस अधिकारी की अभिरक्षा में छात्रा को न्यायालय व चिकित्सक के पास ले जाया गया है. वार्डन बबिता सिन्हा ने छात्रा के बरामदगी की खबर पर उससे मुलाकात की, जिनसे छात्राओं ने आवेश में आकर गलती करने की स्वीकारोक्ति की व आगे से इसकी पुनरावृत्ति नहीं करने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है