Constable Recruitment Exam: 10 परीक्षा केन्द्रों पर कल से शुरु होगी परीक्षा, डीएम ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक. खगड़िया. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा क्रमशः 7,11,18,21,25 तथा 28 अगस्त को आयोजित होंगे. परीक्षा को लेकर जिले में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. जहां उक्त तिथी को एक पाली में आयोजित होंगे. शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन को लेकर सोमवार को डीएम अमित कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों, स्टैटिक दंडाधिकारियों, जोनल दंडाधिकारियों, उड़नदस्ता दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Constable Recruitment Exam: कड़ाई एवं सतर्कता से परीक्षा लेने के आदेश
सभी केंद्राधीक्षकों को दिए गए निर्देश का अनुपालन करने,पूरी तरह फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति देने के आदेश दिये गए. महिला परीक्षार्थियों की अलग से फ्रिस्किंग घेरेबंदी में कराने तथा इसके लिए महिला कर्मी लगाने को कहा गया. डीएम ने पूरी कड़ाई एवं सतर्कता के साथ परीक्षा संचालित करने को कहा, ताकि कोई भी अभ्यर्थी नकल, कदाचार न कर पाये. ससमय नहीं पहुंचने पर, नहीं मिलेगी इंट्री.समय बीत जाने के बाद/ देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. डीएम श्री पाण्डेय ने सील स्टील बॉक्स को परीक्षा केन्द्र के किसी परीक्षा कक्ष में अभ्याथियों, दो वरीय वीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह- प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए खोलने के निर्देश दिये. किसी भी स्थिति में सील स्टील बॉक्स केन्द्राधीक्षक कक्ष/नियंत्रण कक्ष में नहीं खोला जाएगा. इस संबंध में डीएम ने सख्त आदेश दिये हैं.
Constable Recruitment Exam: विडियोग्राफ्री करने के निर्देश
सील स्टील बॉक्स खोलने के पूर्व केंद्राधीक्षक प्रश्न पत्रों के बक्से के सील की जांच करेंगे. सही पाये जाने पर प्रपत्र संख्या- 16 में दिये गये प्रमाण-पत्र को तिथि एवं समय के बाद ही बक्सों को खोला जायेगा. इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिये गए. बक्सों को खोलने से पूर्व स्टैटिक मैजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक का उपस्थित होना अनिवार्य होगा. परीक्षा कक्ष के भीतर लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है.
डीएम ने कहा कि अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए गए अभ्यर्थियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. बैठक में प्रभारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी तेज नारायण राय, अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग सहित संबंधित सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.