23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल तीन में छात्र नायक से मारपीट

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों द्वारा नियमित छात्र से मारपीट की घटना एक के बाद एक सामने आ रहा है. ऐसे में विवि के अधिकारियों पर सवाल उठने लगा है

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों द्वारा नियमित छात्र से मारपीट की घटना एक के बाद एक सामने आ रहा है. ऐसे में विवि के अधिकारियों पर सवाल उठने लगा है. ताजा घटना मंगलवार की रात की घटना है. पीजी पुरुष हॉस्टल तीन के छात्र नायक रूपेश कुमार ने हॉस्टल के एक छात्र ब्रजेश यादव पर धक्का मुक्की व गला दबाने का प्रयास करने का आरोप लगा डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार को बुधवार को लिखित शिकायत की है. एमसीए सत्र 2022-24 के अंतर्गत छात्र पढ़ाई कर रहा है. इस बाबत घटना को लेकर विवि स्तर से जांच शुरू कराने की बात कही गयी है. आवेदन में हॉस्टल के छात्र सह छात्र नायक रूपेश कुमार ने डीएसडब्ल्यू को बताया कि मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे घर से हॉस्टल आये थे. घर से हल्दी का पौधे साथ लेकर आया था. पौधे को अपने कमरे के दरवाजे के बाहर रखा था. इसी क्रम में कमरे के सामने दूसरे कमरे में रहने वाले ब्रजेश यादव ने पौधे हटाने के लिए चेताया. उससे कहा कि पौधे गेट पर क्यों रखा है. छात्र ने डीएसडब्ल्यू को बताया कि दूसरे दिन सुबह में पौधे हटाने के लिए ब्रजेश यादव से कहा था. इसके बाद अपने कमरा में चले गये. तभी पीछे से ब्रजेश यादव ने दरवाजा में धक्का मार कर खोल दिया. उसके साथ मारपीट करने लगा. इसी क्रम में ब्रजेश यादव ने उसका गला दबा दबाया. गले में खरोंच का निशान भी डीएसडब्ल्यू को दिखाया. घटना को लेकर शोर मचाने पर हॉस्टल के अन्य छात्र मौके पर पहुंचे किसी तरह छात्रों ने उन्हें बचाया. आवेदन में पीड़ित छात्र ने कहा कि घटना को लेकर उसी रात में हॉस्टल अधीक्षक को फोन कर सारी जानकारी दी. छात्र रूपेश ने बताया कि मामले को लेकर डीएसडब्ल्यू को लिखित जानकारी दी गयी है. बता दें कि तीन माह पहले पीजी पुरुष हॉस्टल चार में भी वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुट में जमकर मारपीट हुई थी. ————————- हॉस्टल में आधा दर्जन अवैध रूप से रहे रहे छात्र – विवि प्रशासन को जानकारी मिली है कि पीजी पुरुष हॉस्टल तीन में आधा दर्जन के करीब में अवैध रूप से छात्र रह रहे है, जो विवि के छात्र ही नहीं है. दूसरे के बदले में रहते है. विवि प्रशासन को जानकारी मिली है कि ब्रजेश जमीन का कारोबार करता है. हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि एक शिक्षक को अपना करीबी रिश्तेदार बना हॉस्टल में रोव जमाता है. ——————- कोट घटना को लेकर सारी जानकारी मिली है. इस बाबत हॉस्टल अधीक्षक से भी बुलाकर बात किया गया है. मामले की जांच करायी जायेगी. अवैध रूप से रहने वाले छात्र पर कड़ा एक्शन लिया जायेगा. दुर्गा-पूजा छुट्टी के बाद विवि खुलने पर इस दिशा में कार्रवाई विवि स्तर से शुरू की जायेगी. फिलहाल पूजा को लेकर हॉस्टल को बंद कर दिया गया है. सभी छात्रों को घर जाने के लिए कहा गया है. प्रो बिजेंद्र कुमार, डीएसडब्ल्यू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें