20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में VC के खिलाफ चल रहे आंदोलन में कूदे जदयू विधायक, गरमायी TMBU की सियासत

टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति मामले में सियासत गरमा गयी है. विवि एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल प्रभारी कुलपति के समर्थन में सामने आ गये हैं. विधायक ने सोमवार की देर शाम फोन कर पीजी हिंदी विभाग के हेड से कहा- योगेंद्र बाबू ,जरा बच्चा सबको समझा दीजिये, कुलपति के खिलाफ आंदोलन न करे, अच्छा आदमी है. कुलपति संजय चौधरी के खिलाफ बेकार आंदोलन कर रहा है.

टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति मामले में सियासत गरमा गयी है. विवि एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल प्रभारी कुलपति के समर्थन में सामने आ गये हैं. विधायक ने सोमवार की देर शाम फोन कर पीजी हिंदी विभाग के हेड से कहा- योगेंद्र बाबू ,जरा बच्चा सबको समझा दीजिये, कुलपति के खिलाफ आंदोलन न करे, अच्छा आदमी है. कुलपति संजय चौधरी के खिलाफ बेकार आंदोलन कर रहा है. मैंने कुलपति को लाया. मैंने कहा कि आंदोलनरत छात्र जदयू के हैं. आप भी जदयू के हैं. आप इन्हें समझायें. आप सीनियर टीचर हैं. आप समझा सकते हैं. विधायक से हुई बातचीत को लेकर प्रो योगेंद्र ने सोशल मीडिया पर लिखा है.

प्रो योगेंद्र ने किया पलटवार

प्रो योगेंद्र ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं इस बीच कहां से आता हूं. मैं उन्हें समझानेवाला कौन होता हूं. इसके अलावा भी बहुत सी बातें हुई हैं, जो प्रसंगहीन हैं. पूर्व में मुझसे विधायक जी की कभी बात नहीं हुई है, न उनसे जान-पहचान है. आखिर विधायक जी को किसने कहा कि मैं कुलपति के खिलाफ आंदोलनरत छात्रों को समझा सकता हूं. किनको लगता है कि छात्रों के आंदोलन के पीछे मैं हूं. विधायक जी को ऐसी सूचना कौन देता है. किसने विधायक जी से कहा होगा कि उनको फोन करें. मुझे नहीं जानते, वे जान लें. प्रो योगेंद्र ने कहा कि आज तक जीवन में मैंने किसी भी छात्र को किसी पदाधिकारी के खिलाफ न उकसाया है, न भड़काया है. मैं एक शिक्षक हूं और शिक्षक की गरिमा समझता हूं. मैं जिन बातों से असहमत होता हूं, तो सीधे लड़ता हूं. मैं इतना कमजोर नहीं हूं कि छात्रों से कहें कि तुम मेरे लिए लड़ाई लड़ो.

जानें क्या है पूरा मामला:

डॉ संजय चौधरी को प्रभारी कुलपति बनाये जाने के बाद विवि में विरोध के स्वर उठने लगे थे. पहले विवि के सीनियर शिक्षकों ने राजभवन में पत्र लिखकर सीनियरिटी होने का दावा पेश किया. पत्र में कहा गया कि राजभवन से सीनियररिटी की परिपाटी को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसके बाद डीन के पद से इस्तीफा दे दिया गया. दूसरी तरफ एबीवीपी ने प्रभारी कुलपति का विरोध शुरू किया. इसके बाद छात्र जदयू का प्रभारी कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्र जदयू की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन विवि में किया जा रहा है. राजभवन से लेकर सरकार को पत्र लिखा जा रहा है. छात्र जदयू के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा है कि प्रभारी कुलपति के हटाने तक विरोध जारी रहेगा.

Also Read: बिना अपराध के पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब हाइकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार देगी पांच लाख का मुआवजा
बेवजह बदनाम किया जा रहा : प्रो योगेंद्र

पीजी हिंदी विभाग के हेड प्रो योगेंद्र ने कहा कि पूरे मामले में बेवजह बदनाम किया जा रहा है. आरोप लगाने वाले सबूत दें. मैंने किन लोगों से बात की है या किन छात्र नेताओं से बात की है. ईमानदारी पूर्वक अपना काम करता हूं. गलत चीजों को लेकर न कभी झूके हैं और न ही झुकेंगे.

सीनियर शिक्षक हैं, छात्रों को समझा सकते हैं: गोपाल मंडल

गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि योगेंद्र बाबू विवि में सीनियर शिक्षक हैं. उनकी बातों को छात्र नेता मानते हैं. इसके पीछे कोई दूसरा मंशा नहीं था. योगेंद्र जी को पहचानते तक नहीं हैं. किसी ने कहा था, तो फोन कर कहा दिया. हम बेबाक बोलते हैं, इसलिए मेरी बातें वायरल हो जाती हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें