14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से की बातचीत

एनआरएल द्वारा, पारादीप-नुमानीगढ़ कच्चा तेल पाइप लाइन बिछाने के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.

प्रखंड में एनआरएल द्वारा, पारादीप-नुमानीगढ़ कच्चा तेल पाइप लाइन बिछाने के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. जिसके लिए जून 2022 में अधिसूचना जारी कर दी गई थी. इस संबंध में किसानों से वार्ता करने के लिए एनआरएल के अधिकारी व पाइप बिछाने वाली कंपनी एआइपीएल के अधिकारियों जगदीशपुर पहुंचे. जहां किसानों को मुआवजा भुगतान के बारे में जानकारी दी गई. कंपनी के लोगों ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए 18 मीटर चौड़ा, व 18.6 किमी लंबा जमीन की आवश्यकता है. कंपनी के लोगों ने बताया कि जमीन का मालिकाना हक तो किसानों के पास ही रहेगा, लेकिन उस जमीन पर किसान कोई निर्माण कार्य नहीं कर सकेंगे. मौके पर कंपनी की ओर से केके सिंह, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, अभय कुमार व एनआरएल की ओर से बिहार हेड आदित्य कुमार, बीरेंद्र कुमार, अबु आमिर आदि उपस्थित थे.

अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्माणधीन आरओबी का किया निरीक्षण

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने गुरुवार को मदन अहिल्या काॅलेज के पास निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल ओवर ब्रिज के निर्माण में आ रही समस्या व उसके निदान के लिए पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसडीओ ने बताया कि फाटक के पास बन रहे रेल ओवर ब्रिज का कुछ काम अभी बाकी है. करीब 200 मीटर में अतिक्रमण होने के कारण समस्या आ रही है. अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया तो फिर कार्रवाई की जाएगी. ब्रिज का निर्माण निगम के बाद कुछ हिस्सा रेलवे द्वारा बनाया जाना है. जब तक दोनों कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक ब्रिज चलने लायक नहीं बनेगा.

आरोपित गिरफ्तार

ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति डेविड कुमार थाना क्षेत्र के भगवानपुर का रहने वाला है. व्यक्ति का मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में किया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें