9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news बांस काटने से रोका तो दबंगों ने वृद्ध से की मारपीट, पथराव

बांस काटने से रोका तो दबंगों ने वृद्ध से की मारपीट, पथराव

झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरवा गांव में जमीन विवाद में घर पर चढ़ कर लाठी डंडा से मारपीट व घर पर पथराव करने का मामला प्रकाश में आया है. मरवा के सुभाष मिश्र पिता स्व फेकन मिश्र ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई व न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में लिखा है कि मेरे बसोवास की जमीन का लगान रसीद मेरे पिता फेकन फेकन मिश्र व भाई बिनोद मिश्र के नाम से वर्षों से कटते आ रहा है. सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे पड़ोस के शिकारी मिश्र पिता स्व अवधेश मिश्र, टूभो मिश्र पिता अशोक मिश्र, अशोक मिश्र पिता स्व गणपति मिश्र, मंतोष मिश्र पिता स्व सुरेंद्र मिश्र व आशीष मिश्र पिता अनिल मिश्र मेरे जमीन पर कब्जा करने की नीयत से जबरन बांस काटने लगे. विरोध करने पर शिकारी मिश्र और आशीष मिश्र ने लाठी से मेरे बाये पांव पर प्रहार कर दिया, जिससे बेहोश होकर जमीन पर गिर गये. हो-हल्ला सुन कर परिवार व पड़ोस के लोग दौड़ कर आये और मुझे उठा कर घर लाये. उपरोक्त अभियुक्त हथियार से लैस एकमत होकर मेरे घर पर चढ़कर ईंट पत्थर चलाने लगे. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह जान बचा कर थाना पहुंचे और आवेदन देकर अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई व न्याय की गुहार लगायी है. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांचोपरांत अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

वन विभाग की टीम ने ब्राउन उल्लू को किया रेस्क्यू

नवगछिया वन विभाग की टीम ने ब्राउन उल्लू को राघोपुर से रेस्क्यू किया. बताया गया कि खरीक प्रखंड के राघोपुर में तीन ब्राउन उल्लू घायल मिला. ग्रामीण राजीव कुमार ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग के वनरक्षी अमन कुमार मौके पर पहुंच कर तीनों उल्लू को रेस्क्यू किया. तीनों उल्लू को इलाज के लिए वन प्रक्षेत्र सुंदरवन पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें