25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा आंदोलन: चेंबर

रौनक केडिया की हत्या के विरोध में बाजार बंद के दौरान व्यवसायी प्रतिनिधि के साथ पुलिस पदाधिकारी की नोकझोंक के बाद इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई

रौनक केडिया की हत्या के विरोध में बाजार बंद के दौरान व्यवसायी प्रतिनिधि के साथ पुलिस पदाधिकारी की नोकझोंक के बाद इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने कहा कि जब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा.

बैठक में कोतवाली थाना के पदाधिकारी पर व्यवसायियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए रोष जताया गया. पुलिस प्रशासन के क्रियाकलाप पर सवाल भी उठाया गया. निंदा प्रस्ताव पारित कर दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गयी. दुर्व्यवहार मामले की जानकारी एसडीओ धनंजय कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी को दी गयी.

जल्द ही अपराधी को पकड़कर दिलायेंगे सजा : एसडीओ

इधर, एसडीओ धनंजय कुमार एवं सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, कोतवाली थाना के एसआइ व तातारपुर के इंस्पेक्टर के साथ बैठक हुई. चेंबर उपाध्यक्ष शरद सालारपुरिया ने बैठक की अध्यक्षता की. शरद सलारपुरिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन का मित्रवत व्यवहार रहा है, लेकिन प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन का व्यवहार निंदनीय है. दोषी पर कार्रवाई हो. एसडीओ धनंजय कुमार समेत बैठक में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अनुसंधान चल रहा है और जल्द ही अपराधी को पकड़ कर सजा दिलायेंगे. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने कहा कि व्यापारियों को डरा कर आंदोलन को कमजोर नहीं किया जा सकता. सचिव प्रदीप जैन ने अपराधी की गिरफ्तारी और सजा दिलाने की मांग पदाधिकारियों से की.

इस मौके पर स्वर्णकार संघ के अनिल कड़ेल, अनिल खेतान, विश्वकर्मा महासंघ के विशाल आनंद, गिरधर गोपाल मावंडिया, गिरधारी केजरीवाल, रमन शाह, विश्वेश आर्या, अजीत जैन, ओमप्रकाश कानोडिया, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, सुनील जैन, मनीष बुचासिया, संजय शाह, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी, आदि उपस्थित थे.

सोमवार को फिर होगी बैठक

पुलिस प्रशासन ने चैंबर को दो-तीन दिनों में घटना का उद्भेदन करने के बाद सोमवार को फिर व्यवसायियों के साथ बैठक करने की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें