27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम ने दो एजेंसियों से सड़क व नाला बनाने का काम छीना

निगम प्रशासन ने दाे एजेंसियाें से सड़क व नाला बनाने का काम छीन लिया है.

फिर से होगा टेंडर और चयनित की जायेगी एजेंसीवरीय संवाददाता, भागलपुर

निगम प्रशासन ने दाे एजेंसियाें से सड़क व नाला बनाने का काम छीन लिया है. एक को वार्ड 30, तो दूसरे को वार्ड 37 में सड़क और नाला बनाने का काम दिया गया था. अब उनकी जगह पर दूसरे काे काम देने के लिए फिर से टेंडर जारी हाेगा. याेजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल के अनुसार वार्ड 30 में नविता कुमारी व 37 में चांदनी कुमारी काे राेड व नाला बनाने का काम मिला था. करीब 33 लाख से निर्माण हाेना था. वर्ष 2023 में ही काम मिला था. बार-बार पत्र देने के बाद भी दाेनाें एजेंसियाें ने काम नहीं किया, इसके बाद कार्रवाई करनी पड़ी है.

रोस्टर के अनुसार वार्ड 49 की गलियों में फॉगिंग के लिए नहीं पहुंची टीम

शहर में डेंगू के बढ़ते मामले को देख नगर निगम ने अभियान के तौर पर फॉगिंग कराना शुरू तो किया लेकिन, यह अभियान वक्त के साथ धीरे-धीरे सुस्त पड़ने लगा है. जबकि, पहले दिन 12 वार्डों में फॉगिंग कराई गयी थी. 15 दिन के रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों को फॉगिंग करना अनिवार्य बताया गया था. रोस्टर के अनुसार ही शुक्रवार को वार्ड 49 में भी फॉगिंग कराना निर्धारित था लेकिन, यहां की गलियों में टीम नहीं पहुंच सकी. हसनगंज, मोतीलाल लेन, सिकंदरपुर सहित आधा दर्जन से अधिक मुहल्ले में फॉगिंग नहीं हो सका. यहां शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों की टीम भी नहीं पहुंच सकी थी. इस वजह से सड़क पर जगह-जगह बारिश का पानी जमा रहा. इधर, निगम ने दावा किया है कि रोस्टर के अनुसार चारों ग्रुप के कर्मचारियों ने वार्ड 9, 10, 11, 20, 21, 22, 30, 31, 32, 47, 48 व 49 में फॉगिंग करायी गयी है.

ट्रेड लाइसेंस घाेटाले का ब्यौरा मांगा

ट्रेड लाइसेंस घाेटाले का ब्यौरा सूचना के अधिकार के तहत बूढ़ानाथ के रहनेवाले मुकेश कुमार हरि ने निगम प्रशासन से मांगा है. इसमें निगम प्रशासन ने उन्हें सूचना नहीं दिया ताे दाेबारा पत्र भेजा है. मुकेश के अनुसार इसमें ऐसी काेई बात नहीं है जाे जानकारी नहीं दी जा सकती. सूचना के अधिकार नियम के तहत यह सूचना देना अनिवार्य है. लेकिन, निगम प्रशासन इसमें हुए भ्रष्टाचार काे छिपाने में लगा हुआ है. जबकि, उनसे आराेपियाें के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई हुई, कितना गबन हुआ और कितनी राशि जमा हुई है का ब्यौरा मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें