15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच के किचन से चावल, दाल समेत अन्य राशन सामग्रियों की चोरी

जेएलएनएमसीएच के किचन से चावल, दाल समेत अन्य राशन सामग्रियों की चोरी

मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल के किचन से रविवार रात राशन सामग्रियों की चोरी हो गयी. किचन की खिड़की का ग्रिल काट कर चोरों ने किचन में प्रवेश किया. चावल, दाल, सरसाें तेल समेत अन्य राशन सामग्रियाें की चाेरी कर ली. जिस वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त प्रतिमा विसर्जन की वजह से बिजली भी नहीं थी और शोभायात्रा से तेज आवाज भी आ रही थी. माना जा रहा है कि चोरों ने इसी का फायदा उठाया. किचन का संचालन कर रही जीविका संस्था के डीपीएम सुमन कुमार के निर्देश के बाद प्रबंधन के द्वारा अस्पताल अधीक्षक डाॅ. केके सिन्हा व बरारी थाना को इस संबंध में लिखित सूचना दी गयी है. बरारी पुलिस ने किचन की जांच भी की. अस्पताल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंच कर फुटेज की भी जांच की. जिसमें तीन चोरों को चोरी कर भागते हुए देखा जा रहा है. पर अंधेरे की वजह से चोरों का हुलिया स्पष्ट नहीं है. जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि चोर सीसीटीवी कैमरे के रेंज से दूर वाले रास्ते से भागे हैं. जिससे अनुमान लगाया जा रहा कि चोर रास्ते व सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था से वाकिफ थे. इससे पूर्व भी अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में लगे एसी के केबल व अन्य सामानाें की चाेरी हुई थी. उस वक्त सुरक्षा गार्डाें ने चाेराें काे टाेका ताे उसे चाकू मारने की धमकी तक दी थी. लेकिन चाेरी की घटनाएं अस्पताल में नहीं रुक रही हैं. जीविका के डीपीएम सुमन कुमार ने बताया कि चाेरी से ज्यादा सुरक्षा की बात है. हमारे किचन में चार जीविका दीदी रात में रहती हैं, लेकिन स्टाेर वाले कमरे में काेई रहता नहीं है. अस्पताल का अपना सुरक्षा गार्ड ही उस इलाके की रखवाली करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें