प्रतिनिधि, नवगछिया.
इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक व अवैध हथियार के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित लक्ष्मीपुर निवासी मनीष कुमार, छर्रापट्टी निवासी अभिमन्यु कुमार और जगतपुर निवासी सौरभ कुमार है. पुलिस ने लूटी हुई नगद राशि भी बरामद किया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही फुलकिया निवासी सचिन कुमार ने आवेदन दिया था कि सात दिसंबर को भागलपुर से इस्माइलपुर आने के दौरान गंगा चौक के पुलिया के पास एक बाइक पर सवार चार आरोपितों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर 10 हजार रुपये नकद एवं मोबाइल लूट लिया था. कांड के उद्भेदन के लिए एसपी ने एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें इस्माइलपुर थाना के अन्य पदाधिकारी को शामिल किया गया था.तीनों आरोपितों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है
गठित टीम में मनीष कुमार को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ छोटी परवत्ता से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल छर्रापट्टी निवासी अभिमन्यु कुमार को अवैध हथियार व गोली के साथ और परवत्ता थाना के जगतपुर निवासी सौरभ कुमार 3700 नकद के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने एक अन्य साथी का नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में शामिल इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, पुअनि रंजीत कुमार और पुलिस बल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है