गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, भागलपुर की ओर से मुख्य बाजार स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में रविवार को बैठक हुई. बैठक में गुरु नानकदेव महाराज के प्रकाश उत्सव की तैयारी पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सरदार ताजेंद्र सिंह ने की. उन्होंने बताया कि इस बार 13, 14 व 15 नवंबर को तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 13 नवंबर को श्रीखंड पाठ साहिब का शुभारंभ होगा, 14 को नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली जाएगी एवं 15 को गुरु जी का प्रकाश पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा. बैठक में संरक्षक खेमचंद बच्यानी, सचिव सरदार बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सहसचिव रमेश सुरी, उपकोषाध्यक्ष अरिजीत सिंह,जसपाल सिंह, मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह उपस्थित थे. माता के भजन पर महिलाओं ने खेला डांडिया थिरकन डांस ग्रुप की ओर से रविवार को गुरुद्वारा रोड स्थित एक होटल सभागार में रेट्रो डांडिया प्रोग्राम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव एवं पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने किया. कार्यक्रम का संचालन निदेशक अनीता अनवर ने किया. कार्यक्रम में पारंपरिक लोक गीत, माता के भजन आदि गीत संगीत पर महिलाओं ने जमकर डांडिया खेला और खूब मौज मस्ती की. आयोजन में रूपा रानी शाह और प्रियंका का विशेष योगदान रहा. महासमिति के पदाधिकारियों ने निकाली मोटरसाइकिल नगर भ्रमण यात्रा श्री श्री 108 दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से पदाधिकारियों ने रविवार को मोटरसाइकिल पर नगर भ्रमण यात्रा निकाली गयी और सभी स्थानीय पूजा समिति के पदाधिकारियों से मिलकर शांति व्यवस्था की समीक्षा की. अध्यक्ष अभय घोष सोनू की अगुवाई में मोटरसाइकिल नगर भ्रमण की यात्रा दीपनगर चौक, बूढ़ानाथ चौक, नया बाजार, मंदरोजा, कंपनीबाग, साहेबगंज, नरगा, महाशय ड्याेढ़ी, मनसकामनानाथ, केबीलाल रोड, परबत्ती, स्टेशन चौक, लहेरी टोला, कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक, कचहरी चौक, मनाली चौक, मानिक सरकार चौक होते हुए लाजपत पार्क पहुंच कर पूरी हुई. महामंत्री जयनंदन आचार्या, कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा, संरक्षक कमल जायसवाल, भगवान यादव कन्हैयालाल, तापस घोष, बृजेश शाह, भोला मंडल, प्रदीप कुमार, भवेश यादव, देवाशीष बनर्जी, कोषाध्यक्ष तरुण घोष, प्रवक्ता सरोज झा, मीडिया प्रभारी रोहित आचार्य, पवन साह, श्वेता सिंह, सुनंदा रक्षित, संगीता तिवारी, शंभू नाथ भगत, शशि शंकर राय, उमा मोदी, रवि कुमार, राकेश साह, अशोक गुप्ता, पिंकी बगड़िया, गिरीश चंद्र भगत आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है