24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिनटंगा करारी पीडब्लूडी सड़क में कई जगह रिसाव, तो कई जगह ओवर फ्लो

गा नदी के जलस्तर में वृद्धि से गोपालपुर प्रखंड की लाइफ-लाइन तिनटंगा करारी-सैदपुर-नवगछिया पीडब्ल्यूडी सड़क पर पानी का दबाव

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से गोपालपुर प्रखंड की लाइफ-लाइन तिनटंगा करारी-सैदपुर-नवगछिया पीडब्ल्यूडी सड़क पर पानी का दबाव बढ़ने से रविवार को जिला प्रशासन ने उक्त सड़क पर कई जगहों पर यातायात को बनाये रखने के लिए बालू भरी बोरियों से डाॅवेल बनाया है. उक्त सड़क पर चपरघट, लतरा गांव के पास सीपेज हो रहा है. सैदपुर, गोपालपुर, पचगछिया, धरहरा के समीप पानी का काफी दबाव है. पचगछिया गांव के पास पानी सड़क पर ओवरफ्लो होने की स्थिति में है. अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ धरहरा गांव के निकट बंद पुलिया को खोलने जेसीबी लेकर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने सिर्फ धरहरा स्थित पुलिया को खोलने का विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि सभी पुलिया को खोला जाए, ताकि पानी का दबाव सामान्य रहे. अनुमंडल पदाधिकारी ने गोपालपुर सीओ को शाम के पांच बजे तक गांव में माइकिंग करवा कर ग्रामीणों को घर से समान सहित पशु और बूढ़े-बच्चों को लेकर उच्च स्थान पर ले जाने के लिए आदेश दिये. मौके पर इस्माईलपुर के जिप सदस्य सहित लत्तीपाकड़ व धरहरा के लोगों ने पुलिया के खोलने का विरोध किया. पथ निर्माण विभाग नवगछिया के सहायक अभियंता ई राजीव रंजन ने बताया कि सड़क लंबा होने से बाढ़ के पानी का सड़क पर दबाव बना है. जिला प्रशासन ने सड़क पर बने पुलियों को खोलने व बंद करने पर निर्णय लेना है. सातवें, आठवें व बारहवें किलोमीटर पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है. जल संसाधन विभाग अपने स्तर से पानी के ओवरफ्लो रोकने के लिए सड़क पर बालू बोरी भर कर डाल रहा है. नवगछिया एसडीओ ने बताया की आज दोपहर बाद गोपालपुर इलाकों में ग्रामीणों को माइकिंग से सूचना दे दी गयी थी. देर शाम छोटे-छोटे पुलियों को प्रशासन की ओर से खोला जायेगा. उन्होंने बताया कि सैदपुर गांव तक लगभग चार से पांच छोटे पुलिया है, जिसे बारी-बारी से रात में खोला जायेगा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल का कहना है कि पानी बहुत ही कम क्षेत्रफल में जमा हो रहा है, इस पानी का लेवल ऊंचा होते जा रहा है. गंगा प्रसाद जमींदार बांध पर दबाव ज्यादा बढ़ गया है. अभिया और डुमरिया की तरफ से दबाव बढ़ने के साथ-साथ रिसाव शुरू हो गया था. 14 नंबर रोड मकंदपुर से गोपालपुर तक पानी को नेचुरल प्रकृति का बहाव है, उसे रोके है. दक्षिण की तरफ रोड पर खतरा है. कई जगहों पर दबाव बन रहा है. रोड के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है. भंवरा खुलेगा, तो नेचुरल तरीके से पानी फैलेगा, रोड पर दबाव कम रहेगा और सड़क सुरक्षित रहेगी. आवागमन सुचारू रूप से चलता रहेगा. पुलिया खुलने से गोसाईगांव से अभिया लत्तीपाकड़, धरहरा, लतरा होते रंगरा गांव की ओर पानी फैल जायेगा. प्रशासन की ओर से जो पुलिया खोला जायेगा उससे पूरे गोपालपुर प्रखंड डूब जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें