24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news टीएलएम मेला का हुआ आयोजन

प्लस टू एनजीए उच्च विद्यालय दुधैला बैकटपुर में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया.

सुलतानंगज प्लस टू एनजीए उच्च विद्यालय दुधैला बैकटपुर में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. समन्वयक राजीव कुमार व संचालक जुल्फिकार अली, वार्ड 21 के पार्षद शोभा देवी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. मेले में शहरी कॉम्प्लेक्स से संबद्ध कुल नौ विद्यालय के वर्ग 1-5 तक के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम के साथ मेले में सहभागिता दर्ज किया. उसमें पांच उत्कृष्ट टीएलएम का चयन निर्धारित चयन समिति के द्वारा किया. जिन्हें बीआरसी स्तर के मेले में भेजा जायेगा. उत्कृष्ट पांच टीएलएम निर्माता शिक्षक पहला प्रेमलता कुमारी, दूसरा रवि राज, तीसरा विवेक सिंह, चौथा जुली कुमारी व पांचवा शंभू कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. शेष सभी सहभागी विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी व्यक्तिगत प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया.

नवोदय गुरुकृपा के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

कहलगांव नवोदय गुरुकृपा का प्रथम वार्षिक उत्सव समारोह चहक का आयोजन शनिवार को स्कूल परिसर में किया गया. स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. उद्घाटन मुख्य अतिथि ई शुभानंद मुकेश प्रदेश महासचिव जदयू तथा विशिष्ट अतिथि प्रो पवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर गुरुकृपा स्कूल के निदेशक पवन कुमार खेतान, नवोदय गुरुकृपा स्कूल के निदेशक मुरारी खेतान तथा गुरुकृपा किड्स के निदेशक अंकुर खेतान, प्राचार्य पिंटू साह सहित काफी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद थी. प्राचार्य ने वार्षिक विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया.

श्री विष्णु महायज्ञ में एकादशी उद्यापन पूजन

बिहपुर सोनवर्षा गांव में नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में शनिवार की देर शाम एकादशी उद्यापन पूजन संपन्न हुआ. शनिवार को सौ से अधिक महिलाओं ने पूरे विधिविधान से एकादशी उद्यापन पूजन किया. शनिवार को कथा वाचिका गौरी गौरांगी के प्रवचन से श्रद्धालु भाव विभाेर हो गये. 12 फरवरी तक चलने वाला अखंड रामधुन जारी है. अयोध्या से पहुंची कथा वाचिका प्रेमा सखी का प्रवचन 12 फरवरी तक अपराह्न चार बजे से शाम सात बजे तक होगा. रोजाना भजन व रात नौ से एक बजे तक रोजाना रासलीला हो रहा है. महायज्ञ में सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद है. भागलपुर के अलावा खगड़िया, बांका, कटिहार, बेगूसराय समेत अन्य कई जिलों से पहुंच रहे श्रद्धालु यहां लगे मेले का पूरा आनंद ले रहे हैं. महायज्ञ मंडप परिक्रमा के लिए श्रद्धालु महिला/पुरुषों का जनसैलाब उमड़ रहा है. मुख्य आचार्य डा़ॅ रतिशचंद्र झा की उपस्थिति में 21 पंडितों ने मुख्य महायज्ञ मंडप में हवन, पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें