राज्यपाल के आगमन को लेकर पूर्व से यातायात प्लान के निर्धारित नहीं होने की वजह से गुरुवार को यातायात व्यवस्था ध्वस्त रही. हवाई अड्डा से लेकर घूरन पीर बाबा चौक तक गलियों और रास्तों के मोड़, चौराहों आदि जगहों पर भीषण जाम की स्थिति बन गयी. गुरुवार सुबह सवा दस बजे के बाद से ही गलियों से निकल कर मुख्य सड़क पर पहुंचने वाले वाहनों को सड़क के मुहानों पर रोक दिया गया था. जिसकी वजह से गलियों और तंग रास्तों में जाम की स्थिति बन गयी. राज्यपाल के गुजरने के बाद जैसे ही वाहनों को एक साथ सड़क पर छोड़ा गया वैसे ही तिलकामांझी चौक, तिलकामांझी सब्जी मंडी, बरारी रोड, एसएसपी आवास के सामने और घूरन पीर बाबा चौक पर एक साथ वाहनों के पहुंच जाने की वजह से भीषण जाम लग गया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खत्म कराया गया. वहीं राज्यपाल के निकलने के दौरान भी कमरोबेस इसी तरह की स्थिति रही. देर शाम में भी तिलकामांझी, सराय, तातारपुर, उल्टा पुल, गुड़हट्टा चौक, पटल बाबू रोड आदि जगहों पर वाहनों का अत्याधिक दबाव होने की वजह से जाम लगा. दो बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त, केस दर्ज भागलपुर. औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र स्थित एक टायर अलाइनमेंट सेंटर में काम करने वाले दो बाल श्रमिकों को श्रम विभाग के पदाधिकारियों ने मुक्त कराया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विभाग की छापेमारी टीम पहुंची थी. मामले में दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के बाद सेंटर के संचालक मो अख्तर और मो आजाद के विरुद्ध जीरोमाइल थाना में आवेदन दिया. जिसके आधार पर मामले में केस दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. घर में घुसकर मारपीट व छीनछोर करने का आरोप, केस दर्ज भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र के लालकोठी की रहने वाली रश्मि मिश्रा ने तातारपुर थाना में विगत मंगलवार को उनके घर पर हुई घटना को लेकर केस दर्ज कराया है. मामले में उन्होंने बांका जिला के रहने वाले विक्रम कुमार पर मंगलवार शाम सवा छह बजे घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौज करने के साथ साथ सोने का 12 ग्राम का चेन छीनने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है