ओवरलोड गिट्टी, बालू परिवहन व अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए भागलपुर जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक नवगछिया स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता दीपक कुमार ने की. बैठक में कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें ओवरलोड ट्रकों के परिचालन पर प्रतिबंध, मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में पुलिस द्वारा ट्रकों की जांच का विरोध, पुलिस के नाम पर हो रही अवैध वसूली और व्यावसायिक वाहनों पर गलत ढंग से लगाये जा रहे जुर्माने जैसे मामले शामिल थे. संगठन ने स्पष्ट किया कि अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. पहले चरण में डीएम और एसपी को आवेदन सौंपा जायेगा. दूसरे चरण में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. तीसरे चरण में सड़क पर चक्का जाम किया जायेगा. संगठन ने आरोप लगाया कि भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में चोरी का बालू अवैध रूप से गाड़ियों से परिवहन किया जा रहा है. बिना माइनिंग चालान के बालू का परिचालन कर रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में ट्रक मालिकों ने अपनी समस्याओं को साझा किया और सरकार व प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की. जिला उपाध्यक्ष राजा प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष मुकेश यादव और गुड्डू सिंह ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो संगठन मजबूर होकर सड़क पर उतरेगा.
टोटो के धक्का से एक व्यक्ति जख्मी
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड में सोमवार देर शाम तेज गति से जा रहे टोटो ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को धक्का मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जख्मी की पहचान दिलगौरी गांव के मो एजाज अंसारी के रूप में की गयी. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी रहमतनगर से घर पैदल जा रहा था. टोटो चालक टोटो लेकर फरार हो गया.स्कूल एचएम को अपडेट करने का निर्देश
सुलतानगंज प्रखंड के सभी उवि के प्रधानाध्यापक से ग्रांट राशि के कार्य को गूगल शीट पर अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. बीआरसी कर्मी ने बताया कि एक दर्जन से अधिक स्कूलों ने कार्य शुरू कर दिया है. उन स्कूल के एचएम से राशि के कार्य प्रगति को लेकर डीइओ समीक्षा करेंगे .कंपोजिट ग्रांट राशि से स्कूल में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है