नाथनगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों से दो और तीन अक्तूबर को चोरी हुई बाइक और सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नाथनगर पुलिस ने इसकी जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि विगत दो अक्तूबर को क्षेत्र के बंगाली टोला एमटीएन घोष रोड के रहने वाले राकेश कुमार दत्त के घर से दीवार फांदकर अज्ञात चोरों ने मोबाइल और नकद की चोरी की थी. मामले में पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले आरोपित के साथ खरीदने वाले व्यक्ति को नकद के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में रतनगंज निवासी दिलीप कुमार और नारायण लेन वार्ड निवासी मोनू कुमार शामिल हैं. वहीं तीन अक्तूबर को फतेहपुर रेलवे लाइन बगीचे से अश्विनी कुमार झा की बाइक चोरी मामले में पुलिस ने दोगच्छी मोड़ के पास से लावारिस स्थिति में बाइक बरामद की. दुर्गा पूजा में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर पुलिस सुरक्षात्मक कार्रवाई में जुटी हुई है. सोमवार को भागलपुर पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. जिसमें दुर्गा पूजा व जुलूस के लिए निर्गत लाइसेंस का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्देश का अनुपालन नहीं करने आयोजक/सदस्य पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विसर्जन जुलूस को निर्धारित रूट और समयानुसार संपन्न कराने और जुलूस में डीजे और अस्त्र-शस्त्र पूर्णत: प्रतिबंध है. कहा कि यातायात निमयों का पालन करें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वाहन ले जाने से बचें. मेला में भ्रमण के दौरान महंगे गहने/जेवरात पहनने से परहेज करें. मेला में भ्रमण के दौरान पर्ची में नाम, पता और मोबाइल नंबर सहित लिखकर बच्चों के पैकेट में अवश्य रखें. सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति, समुदाय, धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी न करें. भागलपुर पुलिस की सोशल मीडियो टीम के द्वारानिगरानी की जा रही है. आपात स्थिति में डायल 112 सहित पुलिस हेल्प लाइन नंबर 06412401003 पर संपर्क करने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है