भागलपुर रेंज के दो अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में घायल हुए दो लोगों की मौत सोमवार को इलाज के दौरान मायागंज स्थित जेएलएनएमसी अस्पताल में हो गई. अस्पताल प्रबंधन द्वारा बरारी पुलिस को पीआई सौंपे जाने के बाद कागजी प्रक्रिया शुरू की गयी. पंचनामा तैयार करने और परिजनों का फर्द बयान लेने के बाद दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नौलखा कोठी भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
सुबह पूजा करने जा रही मां बेटी को पिकअप ने रौंदा, छात्रा की मौत
भागलपुर जिला के नवगछिया स्थित बिहपुर महंत स्थान में सोमवार सुबह पौने छह बजे पूजा करने जा रही मां बेटी को पिकअप ट्रक ने रौंदा दिया. घंटा के बाद घायल अंजनी देवी और उनकी 23 वर्षीय पुत्री अन्नू को प्राथमिक इलाज के लिए बिहपुर पीएचसी ले जाया गया. जहां से दोनों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान कुछ ही घंटे के बाद अन्नू ने दम तोड़ दिया.
भागने के क्रम में कई लोगों को पिकअप ने मारी ठोकर
मृतका के पिता ने बताया कि धक्का मारने वाले पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि चालक मौके से भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि धक्का मारकर भागने के क्रम में पिकअप चालक ने कुछ और लोगों को भी ठोकर मारी थी. जिसके बाद लोगों ने पिकअप को पकड़ लिया. छात्रा ने इसी साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी, वहीं घायल मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बांका में साइकिल सवार मजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचला
एक अन्य सड़क हादसा बांका जिला के धौरैया थाना क्षेत्र के रजौन मुख्य मार्ग पर रविवार देर शाम घटी थी. जहां अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को कुचल दिया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल को पहले स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसकी स्थिति गंभीर देख देर रात ही घायल को भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया था. घायल की पहचान नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी 57 वर्षीय मजदूर विशुनदेव यादव के रूप में हुई. डायल 112 की टीम इस बात की जानकारी परिजनों को भी दी. मायागंज अस्पताल पहुंच परिजनों ने घायल का इलाज करवाना शुरू किया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को विषुदेव यादव की मौत हो गई.
मृतक के परिजन बोले..
परिजनों ने बताया कि विशुनदेव यादव मजदूरी कर घूम घूम कर भागलपुर और आसपास के जिलों में साइकिल से भूसा बेचता था. रविवार को वह बांका जिला के मलधारा हैं स्थित अपने संबंधी के पास गया था. जहां उनसे मुलाकात करने के बाद वह साइकिल से ही बांका के लिए निकला था.