टीएमबीयू में रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र के एक बयान पर विवि व कॉलेजों के कर्मचारियों ने सोमवार को हंगामा किया. कुछ देर के लिए कामकाज ठप कर दिया. विवि में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल मचा रहा. उधर, विवि व कॉलेजों के कर्मचारियों ने कहा कि रजिस्ट्रार का बयान मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है. ऐसे में सभी कर्मचारी जल्द ही निर्णय लेकर रजिस्ट्रार के उस बयान पर कर्मचारी मानहानि का मामला कोर्ट में दर्ज करायेगा. वहीं, मामले में टीएमबीयू के कई कॉलेज व विवि से अलग हुए मुंगेर विवि के कॉलेज के कर्मचारियों में भी व्याप्त आक्रोश है. रजिस्ट्रार के उस बयान पर उन कॉलेजों के कर्मचारी विवि में मोर्चों खोलने की तैयारी में है. विवि व कॉलेज के कर्मचारियों ने बताया कि रजिस्ट्रार के बयान से कर्मियों में आक्रोश है. इसे लेकर सोमवार को विवि में रजिस्ट्रार से मिलने उनके कार्यालय गये थे. लेकिन कार्यालय में उनके नहीं रहने पर कर्मचारी उग्र हो गये. इस बाबत कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल उनसे मिलने कुलपति आवासीय कार्यालय गये थे. मामले में उनसे उस बयान पर बात किया गया. रजिस्ट्रार से उन कर्मचारियों से मिलकर बात करने के लिए कहा गया. रजिस्ट्रार कुलपति आवास से बाहर निकल कर आक्रोशित कर्मचारियों से मिलकर अपनी सफाई दी. हालांकि रजिस्ट्रार ने लिखित रूप में कर्मचारियों को कुछ नहीं दिया. कर्मचारियों ने कहा कि रजिस्ट्रार के उस बयान से विवि व कॉलेजों को मिलाकर तीन सौ से अधिक कर्मी प्रभावित हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है