12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express: क्या भागलपुर से पटना चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन? सांसद अजय मंडल ने उठाई ये मांग

Vande Bharat Express: बिहार की राजधानी पटना और भागलपुर के बीच एक नई ट्रेन सेवा की आवश्यकता पर चर्चा की गई है.

Vande Bharat Express: बिहार की राजधानी पटना और भागलपुर के बीच एक नई ट्रेन सेवा की आवश्यकता पर चर्चा की गई है. भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने रेलवे अधिकारियों के सामने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि भागलपुर से जमालपुर के बीच मेमू ट्रेनों की शुरुआत की जाए.

बैठक में सांसदों ने चर्चा की

मालदा रेल मंडल की प्रतिनिधि रूपा मंडल ने बताया कि मंगलवार को आसनसोल में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देऊस्कर सहित विभिन्न रेल मंडलों के प्रबंधक मौजूद थे. इस बैठक में सांसदों ने पूर्वी बिहार में रेल अवसंरचना के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रेल मंत्री की प्रशंसा

आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में पूर्व रेलवे की प्रगति की प्रशंसा की. उन्होंने गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक बढ़ाने और आसनसोल से पुरी के लिए एक नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत का सुझाव दिया. पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर से सांसद खगेन मुर्मू ने गौर एक्सप्रेस में सुधार की मांग की और भागलपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच की व्यवस्था करने का प्रस्ताव दिया.

Also Read: इस जिला में माओवादी साजिश का हुआ पर्दाफाश, कुएं से मिला 1490 कारतूस

भागलपुर-देवघर ट्रेन के समय में बदलाव

बिहार के बांका से सांसद गिरधारी यादव ने भागलपुर-देवघर ट्रेन के समय में बदलाव, धनौरी में कविगुरु एक्सप्रेस का ठहराव, और कटोरिया में पीआरएस खोले जाने का अनुरोध किया. झारखंड के सांसद सरफराज अहमद ने मधुपुर में पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव और गिरीडीह-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के लिए सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें