18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसगढ़ा दियारा में ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा

वगछिया इस्माइलपुर थाना के बसगाढ़ा दियारा से गंगा नदी के बाढ़ का पानी निकलने के पश्चात ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा.

नवगछिया इस्माइलपुर थाना के बसगाढ़ा दियारा से गंगा नदी के बाढ़ का पानी निकलने के पश्चात ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा. ग्रामीणों ने बताया कि गंगा नदी से बाढ़ के पानी के साथ मगरमच्छ बसगढ़ा आ गया होगा. बाढ़ का पानी निकलने के पश्चात मगरमच्छ फंस गया हैं. बताया जा रहा है कि उस जगह केवल घुटना भर पानी है. बसगढ़ा में शाम के चार बजे मगरमच्छ पानी बाहर आकर खेत में चला गया था, तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी. इस संबंध में बसगढ़ा गांव के महेंद्र पासवान ने बताया कि बसगढ़ा गांव के पास मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण भयभीत हैं. खेत गहरा होने से वहां पर अभी घुटना भर पानी हैं. मगरमच्छ उसी में रहता हैं.वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम को पहुंचतेरात हो गई थी. रात में वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के प्रयास की. वन विभाग की टीम को महाजाल उपलब्ध करवाया गया. किंतु मगरमच्छ पकड़ा नहीं जा सका. वन विभाग की टीम वापस लौट गयी हैं. वन विभाग की टीम ने बताया कि सुबह मगरमच्छ को रेस्क्यू किया जायेगा.

बाराहाट में रंगोली प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

पीरपैंती बाराहाट योगिबीर काॅलोनी स्थित मां संगीत सदन के निदेशक मुकेश आजाद के नेतृत्व में दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन डॉ इंदु भूषण मिश्रा देवेंद, हरेराम निराला, डॉ योगेश कौशल, बीके लीला दीदी, सिकंदर पंडित, गुरुदेव साह, स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद व नंदकिशोर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर स्कूली बच्चे-बच्चियों ने एक से बढ़ कर एक आकर्षक रंगोली बनायी जिसे देख अतिथि प्रसन्न हो गये. सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान तनु व देवकी, द्वितीय स्वेच्छा व अपेक्षा व तृतीय प्रीतम प्रिया-खुशी नव्या को चुना गया. जूनियर वर्ग में हिमाद्री सुमन, मौसम ब्यूटी, सोनम तृतीय स्थान, उमंग व प्रभु की रंगोली को निर्णायक मंडली ने विजयी घोषित किया. विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें