27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सधुआ गांव के खेतों व घरों में प्रवेश कर गया पानी, परेशानी

रंगरा प्रखंड के सधुआ गांव की सड़क पर बाढ़ का पानी आने से आवागमन प्रभावित हो गया

नवगछिया रंगरा प्रखंड के सधुआ गांव की सड़क पर बाढ़ का पानी आने से आवागमन प्रभावित हो गया. गांव के लोगों का मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो गया है. पीड़ित परिवार कटरिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर शरण ले रहे हैं. कुछ परिवार त्रिमुहानी तटबंध पर शरण लिये हैं. प्रखंड के मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी लोगों के खेतों व घरों में घुस गया है. मदरौनी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार मुन्ना ने बताया कि पंचायत के लगभग पांच सौ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी मदरौनी के गोढ़ियारी टोला, नासी टोला, पूर्वी टोला, ठाकुर टोला में घुस गया है. सहोड़ा पंचायत में बाढ़ के पानी से प्रभावित परिवार रेलवे लाइन के किनारे व सड़क किनारे शरण लिये हैं. प्रशासन की तैयारी धरी की धरी रह गयी. बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर गया. बाढ़ प्रभावित परिवार में पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था नहीं है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के उसरेहिया गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

गंगा के जलस्तर बढ़ने से बढ़ी परेशानी

कल्याणपुर मोतीचक गांव में जलस्तर बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. नमामि गंगा घाट के चारों तरफ गंगा का पानी भर आया है. नमामि गंगे घाट जाने वाली पीसीसी सड़कों पर करीब एक फीट ऊपर पानी बह रहा है. नमामि गंगे घाट के सामने कांवरियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से जर्मन हैंगर टेंट का निर्माण कराया गया था. जल स्तर बढ़ने से जर्मन हैंगर टेंट में भी पानी प्रवेश करने से कांवरिया को परेशानी होने लगी है.

रंगरा चौक व गोपालपुर के दियारा सड़क में रिसाव से हड़कंप

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के भीमदास टोला, अजमाबाद, पकरा, शेरमारी गांव होते एनएच- 31 स्थित चापर चौक मुख्य सड़क पर अजमाबाद के समीप रिसाव होने से हड़कंप मच गया. रिसाव होने से सड़क के क्षतिग्रस्त होने की संभावना प्रबल हो गयी है. सड़क में रिसाव की सूचना मुखिया अश्विनी कुमार ने स्थानीय प्रशासन को दी. प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन-फानन में रिसाव रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया. आम लोगों की मदद से ईंंट व मिट्टी गिरा कर रिसाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है. सड़क में रिसाव होने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया है. आसपास के सैकड़ों ग्रामीण वहां जुट गये. मुखिया ने बताया कि तिनटंगा दियारा उत्तर, तिनटंगा दियारा दक्षिण, सुकटिया बाजार पंचायत, सधुआ चापर पंचायत व कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड शाहपुर धर्मी पंचायत सहित पांच पंचायतों की लाखों की आबादी का प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो जायेगा. भीमदास टोला, झल्लू दास टोला, सिमरिया, आजमाबाद, पकरा, शेरमारी, चांय टोल एवं सधुआ दियारा के लोगों का इस सड़क से आवागमन होता है. सड़क कटने से इन दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. गंगा नदी के जलस्तर में अगर इसी तरह की वृद्धि होती रही, तो अगले 24 घंटे में बाढ़ का पानी सड़क को पार कर पश्चिम दिशा में फैल जायेगा. इन गांव के खेतों में लगी मक्के व सब्जी की फसल बर्बाद हो सकती है. आम लोगों व किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है. आसपास ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें