22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीताराम येचुरी के अधूरे सपनों को करेंगे पूरा

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी की ओर से शनिवार को आदमपुर चौक समीप स्थित बंगीय साहित्य परिषद सभागार में माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सह अंतरराष्ट्रीय मजदूर नेता सीताराम येचुरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई. इस दौरान बुद्धिजीवियों ने श्रद्धांजलि देते हुए सीताराम येचुरी के अधूरे सपनों को पूरा करने और शोषणविहीन व्यवस्था को कायम करने का संकल्प लिया.

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी की ओर से शनिवार को आदमपुर चौक समीप स्थित बंगीय साहित्य परिषद सभागार में माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सह अंतरराष्ट्रीय मजदूर नेता सीताराम येचुरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई. इस दौरान बुद्धिजीवियों ने श्रद्धांजलि देते हुए सीताराम येचुरी के अधूरे सपनों को पूरा करने और शोषणविहीन व्यवस्था को कायम करने का संकल्प लिया.

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सीपीआइएम के जिला मंत्री दशरथ प्रसाद ने की, तो संचालन रघुनंदन प्रसाद ने किया. सभा में पार्टी के पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण कुमार मिश्र, दशरथ प्रसाद, वरिष्ठ रंगकर्मी प्रो चंद्रेश, प्रो उदय कुमार मिश्र, भाकपा माले के मुकेश मुक्त, सीपीआइ राज्य कमेटी सदस्य सुधीर शर्मा, सरिता सिन्हा, पेंशनर समाज के प्रदीप कुमार, अवधेश पोद्दार, श्रीनिवास मंडल, उमेश मंडल, विनोद मंडल, अरुण मंडल, डोभी मंडल, मनोहर मंडल, एनके देव, ज्ञानी साह, गणेश दास, बाल्मिकी दास, विनय चौबे, श्रीधर तांती, मो हैदर अली, मिथुन मंडल, कार्तिक मंडल आदि ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी.

शांति के बिना नहीं बचेगी मानवता

पीस सेंटर परिधि की ओर से शनिवार को कला केंद्र भागलपुर में विश्व शांति दिवस के अवसर पर जातीय, नस्लीय व धार्मिक सद्भाव- लोकतंत्र का आधार, विषयक संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली ने की और कहा कि हमें तो आशा है कि बदलाव आने वाला है और शांति की बात करने वाले बढ़ेंगे. क्योंकि शांति के बिना मानवता नहीं बचेगी. डॉ योगेंद्र ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद बनी विश्व पंचायत आज कुछ नहीं कर पा रही. आज देश-दुनिया में न्याय और बराबरी का घोर अभाव है. कोई अंकुश नहीं है. ऐसे में शांति कैसे स्थापित होगी. संचालन राहुल ने किया और कहा कि किसी भी राष्ट्र और समाज के विकास के लिए शांति की सबसे प्रमुख आवश्यकता है. अर्जुन शर्मा, उदय, पी हेम्ब्रम, स्मिता कुमारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मृदुला सिंह, गौतम मल्लाह, एकराम हुसैन शाद, दिव्या, मो फारूक, सौरभ कुमार, निलंजना कुमारी, कृषिका गुप्ता, ललन, भरत, उज्जवल घोष आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें