बरारी थाना में पति द्वारा दर्ज कराये गये पत्नी के अपहरण मामले में पुलिस द्वारा महिला को बरामद किये जाने के बाद बुधवार को 164 बयान के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. पर कोर्ट में पहुंच कर महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. साथ ही पति के साथ जाने से इनकार कर दिया. उक्त मामले में पति ने बड़ी खंजरपुर के रहने वाले एक युवक पर उनकी पत्नी को शादी की नीयत से बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. मंगलवार को बरारी पुलिस ने महिला को बरामद किया और उसे लेकर भागलपुर पहुंची थी. बुधवार को मेडिकल जांच कराये जाने के बाद उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कराया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कोर्ट के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. नवगछिया में 2012 में हुई डकैती के आरोपित को भेजा जेल नवगछिया पुलिस जिला स्थित झंडापुर थाना क्षेत्र में 2012 में हुई डकैती के वारंटी अभियुक्त को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. बबरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को बुधवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. वहीं नवगछिया कोर्ट द्वारा जारी वारंट को लेकर उसे नवगछिया जेल भेजने का निर्देश दिया गया. बबरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि डकैती मामले में गिरफ्तार वारंटी बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक का रहने वाला राहुल कुमार है. उसके विरुद्ध वारंट मिलने के बाद थाना की टीम काे कई दिनों से उसकी तलाश थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है