10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news दहेज के लिए महिला की फांसी का फंदा लगा कर हत्या

रंगरा थाना झल्लूदास टोला के अखिलेश मंडल की पत्नी मोनी कुमारी की ससुराल वालों ने गले में फांसी का फंदा लगा हत्या कर दी.

रंगरा थाना झल्लूदास टोला के अखिलेश मंडल की पत्नी मोनी कुमारी की ससुराल वालों ने गले में फांसी का फंदा लगा हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची रंगरा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया. मृत महिला के शरीर पर ब्लेड से सीना और हाथ कई जगह जख्म के निशान है. गले में साड़ी से फंदा लगा शव को लटका पाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक महिला के पिता कुतरूदास टोला के मानकेश्वर मंडल ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मोनी कुमारी व अखिलेश मंडल का प्रेम विवाह हुआ था. मोनी कुमारी ससुराल में रहने लगी. उसे आठ माह की पुत्री है. ससुराल में दहेज के लिए मेरी पुत्री को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. पति पंजाब में मजदूरी करता है. वह मेरी पुत्री को ठीक से खाना खर्चा नहीं देता था. रात में पति का मोबाइल फोन पर इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. भैंसुर व सास ने मिल कर मेरी पुत्री से मारपीट कर ब्लेड से उसके शरीर को काट दिया. गले में फांसी का फंदा लगा कर हत्या कर दी. रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता हैं. मायका के लोग ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव से ग्रामीण सहमे

रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव से ग्रामीण सहमे हैं. गांव के इश्तेखार आलम ने बताया कि कब्रिस्तान के पास कोसी नदी का काफी तेजी से कटाव हो रहा है. लगभग पांच सौ मीटर में कटाव है. देखते ही देखते 10 फीट जमीन कट कर नदी में बह गयी. मो इलियास, मो सोहराब, मो सलहा का घर कटाव के मुहाने पर है. यदि शीघ्र ही कटावरोधी कार्य नहीं किया गया, तो सभी घर कभी भी कटाव की भेंट चढ़ सकता है. 2022 में कोसी नदी के भीषण कटाव ने जहांगीरपुर बैसी में भारी तबाही मचायी थी. कोसी नदी के भीषण कटाव में 200 से अधिक परिवार का पक्का मकान कट कर नदी में विलीन हो गया था. 2023 में कोसी नदी से गांव को बचाने के लिए तीन करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य हुआ था. कटाव के दोनों तरफ डेढ़ सौ मीटर में परक्यूपाइन का काम है. बीच में जीओ बैग का कार्य हुआ है.

ग्रमाीणों ने कटाव निरोधी कार्य की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि कटाव निरोधी कार्य नहीं हुआ, तो वर्ष 2022 की तरह ही कटाव हो जायेगा. पूरा गांव प्रभावित हो जायेगा. घटना की जानकारी ग्रामीणाें ने फोन पर जल संसाधन विभाग को दी. सूचना पाकर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता विनीत कुमार, कनीय अभियंता मौके पर पहुंच जायजा लिया. सहायक अभियंता ने ग्रामीणों को कटाव निरोधी कार्य करवाने का भरोसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें