24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news रूठे पति के शादी करने की सूचना पर यूपी से नवगछिया पहुंची महिला

सोशल साइट पर प्यार और फिर तथाकथित शादी के बाद जब दो बच्चों की मांग यूपी निवासी महिला को पता चला कि युवक दूसरी ने दूसरी शादी कर ली है तो वह उससे मिलने नवगछिया के तेतरी पहुंच गयी

सोशल साइट पर प्यार और फिर तथाकथित शादी के बाद जब दो बच्चों की मांग यूपी निवासी महिला को पता चला कि युवक दूसरी ने दूसरी शादी कर ली है तो वह उससे मिलने नवगछिया के तेतरी पहुंच गयीं. बताया गया कि गाजियाबाद की महिला बिंदिया कुमारी शादीशुदा प्रेमी मो मेराज अली के साथ रहने के लिए अपना घर-परिवार छोड़ यूपी से नवगछिया के तेतरी गांव शनिवार को आ गयी. लड़के के परिजनों ने महिला को समझा-बुझाकर गाजियाबाद जाने के लिए कहा. महिला नवगछिया स्टेशन पहुंची. वहां मेराज के साथ एक होटल में रुकी. मामले की जानकारी नवगछिया महिला थाना की पुलिस को लड़के के परिजनों ने दी. पुलिस उक्त होटल पहुंची और महिला को महिला थाना लेकर आयी.

मेराज से शादी के कारण पहले पति ने बिंदिया को छोड़ दिया हैमहिला का आरोप है कि जब मेराज ने बिंदिया को फेसबुक पर दोस्त बनाया, उस वक्त वो शादीशुदा थी और उसे दो बच्चे भी थे. करीब दो साल बिंदिया से मेराज ने शादी भी की. जिसके कारण बिंदिया के पति अमित ने उसको छोड़ दिया और बिंदिया मेराज के साथ रहने लगी. कुछ दिन दिल्ली और कुछ दिन चंडीगढ़ तो कुछ दिन अपने घर तेतरी में भी रखा था. पीड़ित महिला नवगछिया महिला थाना में आवेदन दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं मो मेराज अली ने बताया कि सब ठीक चल रहा था, आठ महीने से बिंदिया ने बात करना बंद कर दिया. फिर मैंने कहा कि मेरी शादी होने वाली है तो इसने कहा कि तुम मर जाओ, कट जाओ मुझे फर्क नहीं पड़ता. जिसके बाद मैंने तीन महीने पहले शादी कर ली. जब इसे शादी की बात पता चला, तो ये मेरे घर पहुंच गयी है.

घायल काली पतंग पक्षी को वनरक्षी के हवाले किया

नवगछिया नगर परिषद कार्यालय के समीप दो-तीन दिनों से घायल पड़े एक काली पतंग पक्षी (ब्लैक काईट ईगल) को एक साहसी युवक ने पकड़ कर विधायक नगर प्रतिनिधि डॉ अरुण कुमार माध्यम से सोमवार की देर शाम वन रक्षी अमन कुमार के हवाले कर दिया. विधायक नगर प्रतिनिधि डॉ अरुण कुमार ने बताया कि उक्त पक्षी घायल अवस्था में दो-तीन दिनों से गिरा था. हरिओम नामक युवक ने देखा, तो उसकी मदद की और उसे हल्का भोजन कराया और उपचार कराया. उसने मुझे जानकारी दी, तो वन विभाग के अधिकारी को मैंने सूचना दी.सूचना पर तत्काल पहुंचे वन रक्षी अमन कुमार पहुंचे और उक्त घायल पक्षी को ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें