22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेल कर की सुहाग रक्षा की कामना

दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, सरकारबाड़ी, रायबाड़ी व रिफ्यूजी कॉलोनी में बंगाली समाज की महिलाओं ने दशमी पूजा पर रविवार को पूजा परिसर में मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष सिंदूर खेलकर सुहाग रक्षा की कामना की. महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया.

दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, सरकारबाड़ी, रायबाड़ी व रिफ्यूजी कॉलोनी में बंगाली समाज की महिलाओं ने दशमी पूजा पर रविवार को पूजा परिसर में मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष सिंदूर खेलकर सुहाग रक्षा की कामना की. महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया.

इसके बाद प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली. दुर्गाबाड़ी, सरकारबाड़ी, रायबाड़ी व कालीबाड़ी की मां दुर्गा की प्रतिमा शोभायात्रा महासमिति से हटकर निकाली गयी. प्रतिमाओं का विसर्जन मायागंज विसर्जन घाट पर किया गया. दुर्गाबाड़ी के अध्यक्ष दिलीप भौमिक, सचिव सुजय सर्वाधिकारी, संयुक्त सचिव निरूपम कांति पाल, गौतम बनर्जी, संजय घोष, उत्तम देवनाथ आदि का योगदान रहा. सिंदूर खेला में नुपूर, देवयानी डे, अनीता दास, बॉबी देवनाथ, नमिता पाल, पंपी सर्वाधिकारी, चंद्रिका कर्मकार, संध्या कर्मकार, बेबी राय, उमा राय, मधुमिता सरकार, मिताली चटर्जी, तंद्रा मित्रा, रेशमी पाल शामिल हुईं.

इधर कालीबाड़ी में सिंदूर खेला में कविता दास, काकुली बनर्जी, कंचन सरकार, मौसमी मित्रा, मयूरी घोष, सुजाता बनिक, नविता बागची, स्नेहा बसाक, पंपा घोष आदि शामिल हुईं. विसर्जन शोभायात्रा में अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, महासचिव विलास बागची, अमित रक्षित, अंकुर सिन्हा, वर्षा घोष, विनय उपाध्याय, भारती सरकार, दीपलेखा घोष, डॉ अंजन भट्टाचार्य, गौतम साह, बाबू मुखर्जी, जयजीत दत्ता, रघुनाथ घोष, सुनंदा रक्षित आदि का योगदान रहा.

रिफ्यूजी कॉलोनी में विवेकानंद क्लब व नेताजी सुभाष क्लब की दो प्रतिमा का विसर्जन बरारी पिपली धाम घाट में कर दिया गया. विसर्जन शोभायात्रा में अशोक सरकार, असीम पाल, तरुण घोष आदि शामिल रहे.

अनाथालय के बच्चों के बीच भोग प्रसाद का वितरण

भागलपुर दुर्गाबाड़ी की ओर से रमानंदी हिंदू अनाथालय, नाथनगर के बच्चों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया. उपाध्यक्ष स्वदेश बनर्जी, गौतम बनर्जी, ऋतुपर्णा भादुड़ी, अनूशा बक्शी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें