26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में शांति-सद्भावना बनाये रखने की कामना करेंगे याराना भक्त मंडल

याराना भक्त मंडल के सदस्य बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण करके बांग्लादेश में शांति व सद्भावना की कामना करेंगे, ताकि इसका प्रतिकूल असर अपने देश भारत पर नहीं पड़े.

याराना भक्त मंडल के सदस्य बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण करके बांग्लादेश में शांति व सद्भावना की कामना करेंगे, ताकि इसका प्रतिकूल असर अपने देश भारत पर नहीं पड़े. उक्त बातें याराना भक्त मंडल के संरक्षक अश्विनी जोशी मोंटी ने बुधवार को गोकुलधाम, खरमनचक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

उन्होंने बताया कि 2011 से लगातार सावन में याराना भक्त मंडल भागलपुर के सक्रिय सदस्य बरारी से गंगा जल भरकर कांवरयात्रा निकालते हैं और बाबा बासुकीनाथ के लिए रवाना होते हैं. बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक करते हैं. इस बार गुरुवार को 108 कांवरियों क जत्था कांवरयात्रा निाकल रहे हैं. बरारी सीढ़ी घाट से कांवरिया जलभर कर खरमनचक गोकुल धाम पहुंचेंगे. इसके बाद संध्या चार बजे बाबा बासुकीनाथ की महाआरती कर कर कांवर शोभायात्रा स्वरूप में शहर से बाहर निकलेंगे.

बाबा की झांकी, घुड़सवार, नगाड़ा समेत अन्य गाजे-बाजे से सजेगी शोभायात्रा

विष्णु वर्मा एवं जॉनी संथालिया ने बताया कि शोभायात्रा यात्रा गोकुल धाम खरमंचक से निकलेगी, जो खलीफाबाग, वेराइटी चौक, सुजागंज बाजार होते हुए स्टेशन चौक, लोहिया पुल से बाैंसी रोड होते हुए बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगी. यह यात्रा आठ दिवसीय होगी. इसमें सभी 108 कांवरिया केसरिया परिधान में रहेंगे. साथ ही अपनी संस्कृति को संजोने के लिए राजस्थानी पगड़ी बांधेंगे. शोभायात्रा यात्रा में बाबा की झांकी, घोड़े, नगाड़ा, डीजे साथ चलेंगे. शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह पर पुष्प वर्षा शिव भक्तों द्वारा की जायेगी. एक भजन मंडली भी साथ चलेगी, जो पूरे रास्ते जागरण व जागरूकता अभियान चलायेंगे, तो गंगा को निर्मल बनाये रखने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश देते रहे.

इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार से बौंसी-हंसडीहा मार्ग में कच्ची कांवरिया पथ की मांग की जायेगी. साथ ही सुरक्षा के लिए प्रशासनिक मदद मिले. तेज गति वाहनों से कांवरियों की रक्षा हो. सुल्तानगंज जैसी सुविधा भागलपुर से सरकारी स्तर पर मुहैया करवाई जाये. इस मौके पर मंडली महंत अमित कानोडिया, उप महंत विष्णु वर्मा, कोषाध्यक्ष नितेश सोनू डमरूवाला, संयोजक अभिषेक जोशी, रवि छापड़िया, व्यवस्था प्रमुख जॉनी संथालिया, रिचेश वर्मा, राहुल सोनी, सूरज सिंघानिया, मधु अग्रवाल, अंकित जैन, आशु टिबरेवाल, नागराज, अभिषेक काकु, अमित जैन, प्रभात मोदी, रितेश चमड़िया, नरोत्तम शर्मा सोनू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें