24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 जून तक करना होगा भीषण गर्मी का सामना, हल्की बारिश से नहीं मिलेगी राहत

रविवार को भी दिनभर लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. एक ओर जहां उमसभरी गर्मी, तो दूसरी ओर गर्म से लोग परेशान दिखे,

रविवार को भी दिनभर लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. एक ओर जहां उमसभरी गर्मी, तो दूसरी ओर गर्म से लोग परेशान दिखे, तो दूसरी ओर घर के अंदर भी इसका इतना असर दिखा कि पंखा व कूलर बेअसर दिखा. एसी में लोगों ने थोड़ी राहत पायी. मौसम विभाग की मानें तो 14 जून तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी. हालांकि आसमान में बादल छाये रहेंगे और बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इससे राहत मिलना मुश्किल है.

रविवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह साढ़े आठ बजे आद्रर्ता 83 प्रतिशत रही, तो हवा की गति 5.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी चली.बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 10 से 14 जुन के बीच भागलपुर जिले में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में वृद्धि बनी रह सकती है. उमस बना रहेगा, 11 से 14 जुन के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्की बारिश या बुंदा बांदी की संभावना है. इस दौरान पूवी॑ हवा चलेगी और हवा की गति 5 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि गरमा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं, लंबी अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.

गंगा समग्र की बैठक में गंगा दशहरा की तैयारी पर चर्चा

जयप्रकाश उद्यान में रविवार को गंगा समग्र की ओर से बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संयोजक अंजली घोष ने की. बैठक में 16 जून को होने वाले गंगा दशहरा की तैयारी की समीक्षा की गयी. विभिन्न इकाई की ओर से विभिन्न घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही गंगा घाटों पर संध्या आरती का आयोजन होगा. बढ़ती गर्मी को देखते हुए पर्यावरण रक्षा के लिए 15 जून से 15 जुलाई तक सघन पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा. बैठक में जिला सह संयोजक पुष्पलता मिश्रा, नगर सह संयोजक वंदना तिवारी, गुड़िया दुबे, गोपीनाथ, सत्येन भास्कर, कुमार गौरव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें