तातारपुर थाना क्षेत्र के गुलाम रसूल लेन निवासी स्व. मो सज्जाद के बड़े बेटे तनवीर पिछले 22 अगस्त से ही लापता हैं. परिजनों ने इसको लेकर तातारपुर थाना को लिखित आवेदन दिया है. लापता युवक की मां ताहिरा की ओर से दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि विगत 22 अगस्त को दोपहर 3 बजे उनका बेटा मो तनवीर किसी काम से अपने चचेरे भाई मोनू के साथ निकला था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा है. काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर रिंग किया. पर तनवीर अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ कर गया था. आवेदिका ने बताया कि उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. तनवीर की किसी से भी कोई दुश्मनी या लेना देना नहीं है. और वह काफी शांत स्वभाव का लड़का है. उन्हें आशंका है कि तनवीर के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो जाये. इधर पुलिस सहित परिजनों की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से तनवीर की फोटो को पोस्ट कर उसे ढूंढने में मदद करने की अपील की है. इधर पुलिस ने मामले में दिये गये आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है. अवैध खनन काे लेकर चलाया विशेष अभियान, छह वाहन जब्त जिला पुलिस की ओर से अवैध खनन काे लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान शनिवार रात से रविवार सुबह तक कजरैली और बाइपास पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में छापेमारी कर कुल छह वाहनों को जब्त किया है. कजरैली पुलिस ने अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टरों को जब्त किया है जबकि बाइपास पुलिस ने अवैध बालू लदे 1 ट्रैक्टर और 2 जुगाड़ गाड़ियों को जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है